Hindi Jokes: जब संता बैठा था उदास…पढ़े आज के मजेदार जोक्स

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hindi Jokes: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपको ऐसी कोई प्रॉब्लरम न हो, तो आपको अपने सेहत का ध्याैन रखना चाहिए. हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी है. हंसी मजाक और सकारात्मकक माहौल में जीवन का हर पल काफी खुशनुमा होता है. अगर आप हमेशा हंसते रहते हैं, तो बड़ी से बड़ी परेशानियों को आसानी से सॉल्व कर सकते है. हंसने से मन काफी शांत रहता है, इसलिए आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्सो लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. तो चलिए हंसने और हंसाने का सिलसिला शुरू करते है…

ये भी पढ़े: Jokes: पति-पत्‍नी के ये मजेदार जोक्‍स, पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

1. संता उदास बैठा था…
बंता- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है…?
संता- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें ‘शीतल छाया’ मिलती है
मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आयी और न छाया…!

ये भी पढ़े: Funny Jokes: मास्‍टरजी- भैंस पूंछ क्यों हिलाती है? छात्रा का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

2. पप्पू- इतना परेशान क्यों है?
गप्पू- अरे यार, मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को दो बड़े-बड़े
टेडी बियर गिफ्ट किए थे…
पप्पू- तो इसमें परेशान होने की क्या बात है?
गप्पू- उसकी मम्मी ने दोनों की
रुई निकलवाकर दो तकिए भरवा लिए!

ये भी पढ़े: Jokes: टीचर- मुहावरे का अर्थ बताओ ‘सांप की दुम पर पैर रखना…’ स्‍टूडेंट का जवाब सुन नहीं रूकेगी हंसी

3. एक अंकल ने पिंटू से पूछा – पढ़ाई कैसी चल रही है?
पिंटू ने जवाब दिया – अंकल, समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता है,
गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं,
उसी में डूब कर मर जाते हैं.

ये भी पढ़े: Hindi Jokes: जब गर्लफ्रेंड ने एंबुलेंस बुलाने के लिए किया कॉल! पढ़े आज के मजेदार जोक्‍स

4. पप्पू जैसे ही कॉलेज में पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा…!
गप्पू- क्या हुआ, इतना खुश कैसे है?
पप्पू- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की!
गप्पू- वाह भाई, क्या बात हुई?
पप्पू- मैं बैठा था, वो बोली उठो ये लेडीज सीट है…!

ये भी पढ़े: Hindi Jokes: डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया? पढ़ें आज के मजेदार जोक्स

Latest News

‘कांग्रेस पाकिस्तान का समर्थन करती है’, चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर हमलावर हुई BJP

BJP on Charanjit Singh Channi Statement: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने शनिवार को कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व...

More Articles Like This

Exit mobile version