11 करोड़ का इनाम जीतने वाला विजेता लापता, तलाश में जुटी एजेंसी, जानें क्या है मामला?

Must Read

Bathinda: पंजाब में लॉटरी से 11 करोड़ रुपए का इनाम जीतने वाला विजेता लापता हो गया है. दरअसल, पंजाब सरकार की ओर से दिवाली बंपर लॉटरी में बठिंडा के एक शख्स ने 11 करोड़ रुपए का इनाम जीत लिया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह अब तक लापता है. अभी तक अपना इनाम लेने नहीं पहुंचा. एजेंसी भी इनाम जीतने वाले शख्स को ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है. ये इनाम रत्न लॉटरी से टिकट खरीदने वाले का निकला है.

एजेंसी के जरिए भी की गई थी टिकटों की बिक्री

लॉटरी टिकट बेचने वाली बठिंडा की रत्न लॉटरी एजेंसी के संचालक उमेश कुमार ने बताया कि वह विजेता की तलाश में जुटे हुए हैं. उनका कहना है कि दीपावली बंपर लॉटरी के लिए सरकार की ओर से जारी किए गए टिकटों की बिक्री उनकी एजेंसी के जरिए भी की गई थी और उनमें से एक टिकट पर यह बड़ा इनाम निकला है. उमेश कुमार ने बताया कि जैसे ही परिणाम जारी हुए और यह जानकारी मिली कि उनकी एजेंसी से बिका टिकट करोड़ों का इनाम जीत चुका है, तभी से वह खूब एक्साइटेड हैं कि किसने वह टिकट खरीदा था.

इनाम निकलते ही एजेंसी से संपर्क करते हैं विजेता

अभी तक न तो कोई विजेता उनसे संपर्क कर पाया है और न ही किसी तरह की जानकारी मिल सकी है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर इनाम निकलते ही विजेता लॉटरी एजेंसी से संपर्क करते हैं ताकि आगे की फॉर्मेलिटी पूरी की जा सकें. लेकिन इस बार स्थिति अलग है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि लॉटरी जीतने वाला शख्स जल्द सामने आए और अपनी जीत की खुशी का हिस्सा सभी के साथ बांटे.

हाथ से निकल भी सकता है यह सुनहरा मौका

एजेंसी संचालक का कहना है कि अगर टिकट धारक समय रहते पुरस्कार क्लेम नहीं करता तो उसकी किस्मत से मिला यह सुनहरा मौका उसके हाथ से निकल भी सकता है. इसलिए उन्होंने अपील की है कि जिसने भी दीपावली बंपर का टिकट उनकी एजेंसी से लिया है. वह अपने टिकटों की जांच जरूर कर लें और अगर इनाम निकला हो तो तुरंत कंपनी से संपर्क कर उसे ले जाए.

इसे भी पढ़ें. छत्तीसगढ़: PM मोदी ने किया नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, कहा- “अटल जी देखिए, आपका सपना साकार हो रहा है”

 

Latest News

Bihar Election Result 2025: बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने एनडीए के प्रदर्शन पर दी बधाई, कहां- ऐतिहासिक जनादेश

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में एनडीए के जोरदार प्रदर्शन से पार्टी समर्थकों में...

More Articles Like This