Aaj Ka Rashifal, 01 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 01 अगस्त दिन शुक्रवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
01 August 2025 का राशिफल Horoscope
मेष (Aries)
आज संयम से काम लें, जिद्दी स्वभाव से विवाद हो सकता है. कला-साहित्य या रचनात्मक क्षेत्र में अवसर मिल सकते हैं. उधार देने से बचें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. दिनचर्या में व्रत जैसे उपाय लाभदायक होंगे.
वृषभ (Taurus)
नवीन कार्य आरंभ करने का दिन उपयुक्त नहीं. आय में वृद्धि व लाभ की संभावना है, विशेष रूप से साझेदारी या सामाजिक संपर्कों से. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी, प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी.
मिथुन (Gemini)
आर्थिक दृष्टि से लाभप्रद दिन, निवेश व रचनात्मक प्रयासों में सफलता. प्रेम जीवन में नये संबंध स्थापित हो सकते हैं. यात्रा व योजना हेतु अनुकूल समय. हालांकि कुछ खर्चों से सावधानी बरतें. गजलक्ष्मी योग के प्रभाव से मान-सम्मान बढ़ सकता है.
कर्क (Cancer)
करियर पर विशेष लाभ योग, समाज में प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. संपत्ति लाभ और आर्थिक उन्नति की संभावना. स्वास्थ्य एवं मनोबल पर ध्यान दें. हल्की थकान या तनाव हो सकता है. प्रेम संबंधों में संवाद बेहतर होगा.
सिंह (Leo)
अगस्त माह में करियर और आर्थिक प्रगति का समय है. आज नई आमदनी के स्रोत मिल सकते हैं. पदोन्नति या उच्च जिम्मेदारियाँ हाथ लग सकती हैं. हालांकि मानसिक तनाव व प्रतिस्पर्धा से बचें. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें.
कन्या (Virgo)
आज व्यापार में सफलता व आर्थिक लाभ की उम्मीद है. कामकाज में गति आएगी, बड़े निर्णय सकारात्मक रहने की संभावना है. यात्रा व निर्णयों में सावधानी बरतना आवश्यक है. स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परिवारिक सहयोग रहेगा.
तुला (Libra)
दैनिक जीवन में समाज में प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. कार्य पूर्ण होने की संभावना के साथ आत्मविश्वास भी मिलेगा. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा, शादी-विवाह संबंधी अवसर संभव हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. तनाव से बचें.
वृश्चिक (Scorpio)
व्यापार एवं करियर में लाभ के योग; पदोन्नति मिल सकती है. छोटे-छोटे लाभों को नजरअंदाज न करें. हालांकि कुछ व्यवहार में सतर्कता जरूरी है. गृहस्थ जीवन, संबंध और खर्चों में संतुलन बनाए रखें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
धनु (Sagittarius)
गजलक्ष्मी योग का प्रभाव मिलने से आर्थिक लाभ और करियर में अवसर निर्माण हो सकते हैं. हालांकि आलस्य व गैर जिम्मेदारी से बचें. कार्य में गति और नए सौदे मिल सकते हैं, भाइयों या परिवार से संबंध सुधरेंगे.
मकर (Capricorn)
लक्ष्मी‑नारायण राजयोग का प्रभाव आ रहा है; आर्थिक लाभ, नौकरी में सफलता और पारिवारिक निवेश फलदायी रह सकते हैं. मातापिता संबंध मजबूत होंगे. सेहत सामान्य रहेगी.
कुंभ (Aquarius)
ग्रहयोगों के कारण अचानक अवसर आ सकते हैं, प्रभावशाली लोगों से संपर्क लाभदायक रहेगें. यात्रा व विरोधियों से सतर्क रहें. विवाद से दूरी बनाए रखें. आर्थिक विवेक से निर्णय करें.
मीन (Pisces)
मीन राशि वालों को प्रेम में मधुरता का अनुभव हो सकता है. आर्थिक निर्णयों में सतर्कता जरूरी है. कार्यस्थल व घर में तनाव संभव है. त्वचा या स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या की संभावना भी है. संयम व स्वास्थ्य पर ध्यान रखें.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Putrada Ekadashi: इस दिन रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी का व्रत, जानिए सही तिथि और पूजा विधि