Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Aaj Ka Rashifal, 16 December 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 16 दिसंबर दिन मंगलवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान. आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
Aaj Ka Rashifal, 15 December 2025
मेष (Aries) आज का दिन मिश्रित परिणाम देगा. नए विरोधी सामने आ सकते हैं. कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी से काम बिगड़ सकता है. संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे. दूर रहने वाला परिवार सदस्य मिलने आ सकता है. माता-पिता की सेवा पर ध्यान दें.
वृषभ (Taurus) दिन सकारात्मक रहेगा. लगातार शुभ समाचार मिलेंगे. परिवार में किसी का सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. संतान के करियर संबंधी चिंता दूर होगी. तरक्की की राह में बाधाएँ कम होंगी. पिकनिक या आउटिंग का प्लान बना सकते हैं.
मिथुन (Gemini) दिन कुछ उलझनों वाला रहेगा, लेकिन मेहनत का फल मिलेगा. निवेश लाभकारी साबित होगा. बिजनेस पार्टनरशिप में सतर्कता जरूरी है. घर के रिनोवेशन पर खर्च बढ़ सकता है. माताजी से छोटी-सी कहासुनी हो सकती है.
कर्क (Cancer) दिन ऊर्जा से भरा रहेगा. जिम्मेदारियों को आसानी से निभा पाएंगे. जीवनसाथी की सेहत पर ध्यान दें. उधारी का लेन-देन निपटाएँ. बुद्धि और विवेक से लिए गए निर्णय लाभ देंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा.
सिंह (Leo) दिन महत्वपूर्ण रहेगा. पुरानी गलती से सबक लेना जरूरी है. बिजनेस में किसी पर अधिक भरोसा न करें. संतान नाराज हो सकती है, उनकी बात माननी पड़ेगी. नया वाहन खरीदने की संभावना है.
कन्या (Virgo) दिन तरक्की देने वाला रहेगा. आय में वृद्धि होगी और इनकम सोर्स बढ़ेंगे. माता-पिता सलाह देंगे. रुका हुआ काम पूरा होगा. सामाजिक क्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा. विद्यार्थियों को राहत मिलेगी.
तुला (Libra) दिन मौज-मस्ती वाला रहेगा. जिम्मेदारियों पर ध्यान देना होगा. परिवार के किसी सदस्य की सेहत बिगड़ सकती है. पुराना रोग बढ़ सकता है. प्रेम जीवन में नाराजगी हो सकती है. धार्मिक कार्यक्रम की संभावना है.
वृश्चिक (Scorpio) दिन कानूनी मामलों में सफलता देगा. पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना है. पारिवारिक समस्याओं पर ध्यान दें. संतान की पढ़ाई में कमी तनाव दे सकती है. पुराने मित्र से मिलकर प्रसन्नता होगी. जीवनसाथी से सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा.
धनु (Sagittarius) दिन सोच-समझकर कार्य करने का है. दूसरों के काम में व्यस्त रहने से अपनी जिम्मेदारियां प्रभावित हो सकती हैं. बॉस बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. शेयर मार्केट में सतर्क रहें. बिजनेस में बदलाव पर विचार कर सकते हैं.
मकर (Capricorn) दिन धन-धान्य में वृद्धि करेगा. माता-पिता के आशीर्वाद से रुका काम पूरा होगा. पारिवारिक जिम्मेदारियों पर ध्यान दें. धन से जुड़े कार्य पूरे होंगे. मकान या दुकान खरीदने की योजना बन सकती है. उधार देने से बचें.
कुंभ (Aquarius) दिन मिश्रित रहेगा. परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए दूर जा सकता है. विवाह की बात शुरू हो सकती है. खोई हुई वस्तु मिल सकती है. राजनीति में विरोधियों से सतर्क रहें. संतान से खुशी मिलेगी.
मीन (Pisces) दिन ठीकठाक रहेगा. स्वास्थ्य में राहत मिलेगी. पिताजी बिजनेस संबंधी सलाह देंगे. सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा न करें, नहीं तो वैवाहिक तनाव बढ़ सकता है. रुका हुआ धन मिलने की संभावना है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)