Chandra Grahan 2026 Date: साल 2026 में कुल चार ग्रहण लगने वाले हैं, लेकिन इनमें से केवल एक ही ग्रहण भारत में दिखाई देगा. यह साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा, जो होलिका दहन यानी छोटी होली के दिन लगेगा. चूंकि यह ग्रहण भारत में स्पष्ट रूप से नजर आएगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य माना जाएगा. ग्रहण की शुरुआत दोपहर 2 बजकर 16 मिनट से होगी और इसका समापन शाम 7 बजकर 52 मिनट पर होगा. आइए जानते हैं यह चंद्र ग्रहण किस तारीख को पड़ेगा.
साल का पहला चंद्र ग्रहण 2026
साल का पहला चंद्र ग्रहण 3 मार्च 2026, मंगलवार को लगने जा रहा है. ग्रहण का स्पष्ट नजारा 3 मार्च की शाम 06:26 से 06:46 तक दिखाई देगा. जबकि उपच्छाया में चंद्रमा का स्पर्श दोपहर 02:16 पर हो जाएगा. वहीं प्रच्छाया में पहला स्पर्श 03:21 PM पर होगा. वहीं प्रच्छाया में अंतिम स्पर्श 06:46 PM पर होगा और उपच्छाया में अंतिम स्पर्श शाम 07:52 पर होगा.
3 मार्च 2026 चंद्र ग्रहण सूतक टाइम
चंद्र ग्रहण का सूतक काल 3 मार्च को सुबह 09:39 मिनट से शुरू होकर शाम 06:46 मिनट तक प्रभावी रहेगा. वहीं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए सूतक का समय दोपहर 03:28 मिनट से लेकर शाम 06:46 मिनट तक रहेगा.
किस राशि और नक्षत्र में लग रहा है साल 2026 का पहला चंद्र ग्रहण
साल 2026 का पहला चंद्र ग्रहण फाल्गुन पूर्णिमा के दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र और सिंह राशि में लग रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि सिंह राशि और इस नक्षत्र से जुड़े लोगों पर इस ग्रहण का प्रभाव अधिक पड़ सकता है. इसलिए इन जातकों को ग्रहण के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, अन्यथा कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और लोक विश्वासों पर आधारित है. इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इस संबंध में The Printlines किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

