Name Astrology: F अक्षर के नाम वाले होते हैं भाग्यशाली, बनी रहती है शुक्र की कृपा

Must Read

F letter name personality: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्म का समय, दिन, नक्षत्र और नाम से कुंडली की गणना की जाती है. व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से हम उसके स्वभाव और भविष्य के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि जिनका नाम F यानी हिंदी के ‘फ’ अक्षर से शुरू होता है, वह किस मामले में भाग्यशाली होते हैं.

F अक्षर के नाम वालों पर होती है शुक्र की कृपा
अंक ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर का काफी महत्व होता है, इस नाम के लोग बेहद ही आकर्षक होते हैं. ये अपने जीवन में संतुलन बनाए रखते हैं और हर समस्या को नज़रंदाज़ कर एक खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं. इन जातकों पर शुक्र की असीम कृपा बनी रहती है जिसके कारण समाज में इन्हें सम्मान और यश प्राप्त होता है. यह लोग रिश्तों की बहुत कदर करते हैं. इनके ढेर सारे दोस्त होते हैं और एक बार ये किसी से दोस्ती कर लेते हैं तो उसे मरते दम तक निभाते हैं. इसलिए इन्हें यारों का यार कहा जाता है.

F अक्षर के नाम वालों लोगों का करियर
यह लोग आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं, लेकिन इसी गुण के कारण कभी कभी ये घमंडी हो जाते हैं. ये लोग दूसरों के सामने खुद को सही समझते हैं. अपने करियर के प्रति बहुत इमानदार और समर्पित होते हैं. इस नाम वाले अपने लक्ष्य को पाकर ही दम लेते हैं. यह लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं और जीवन में सफल होते हैं.

F अक्षर के नाम वालों लोगों की लव लाइफ
F अक्षर में कई खास बातें छिपी हैं. इस नाम के लोगों का व्यक्तित्व चुंबकीय होता है और हर कोई इनसे आकर्षित हो जाता है. ऐसे लोग अपने साथी के प्रति समर्पित होते हैं. इनका जो भी पार्टनर बनता है, वह काफी भाग्यशाली होता है, क्योंकि ये चाहे कितने व्यस्त रहें अपने पार्टनर को पूरा समय देते हैं. ऐसे लोग अपने प्यार के लिए जान दे भी सकते हैं और जरूरत पड़ने पर जान ले भी सकते हैं. इन्हें हर वक्त अपने पार्टनर की टेंशन रहती है. ऐसे लोग प्यार के लिए मर मिटने वाले होते हैं.

यह भी पढ़ें

NAME ASTROLOGY: कैसे होते हैं E अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग, जानिए भविष्य

Latest News

अमेरिका हुआ बेनकाब! पाक के विदेश मंत्री ने कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए आमंत्रित करने वाले ट्रंप के दावे का किया खंडन

Ishaq Dar: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने पहली बार सार्वजनिक स्वीकारोक्ति में यह स्‍वीकार किया है कि...

More Articles Like This