Hair Temple in Japan : दुनियाभर में गंजेपन और बाल झड़ने की समस्या से काफी लोग परेशान हैं. बता दें कि जापान में इसी से जुड़ी एक रोचक आस्था है, जिसके बारे में जानकर होश उड़ जाएंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जापान के क्योटो शहर में प्रसिद्ध आरशियामा बांस फॉरेस्ट के समीप मिकामी श्राइन नाम का एक मंदिर है, जिसकी काफी पुरानी मान्यता है कि यह दर्शन करने से बालों से जुड़ी सभी तरह की समस्याएं दूर होती हैं. बता दें कि इस मंदिर में गंजेपन की समस्या का सामना कर रहे लोग चिट्ठी लिखते हैं और मन्नत मांगते हैं कि, उनकी बालों से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाए.
मिकामी श्राइन मंदिर
ऐसे में जापान के क्योटो शहर में स्थित मिकामी श्राइन मंदिर जापानी भगवान कामी यानी फुजिवारा उनेमेनोसुके मसायुकी को समर्पित है. कहा जाता है कि फुजीवरा मसायुकी जापान के पहले हेयर ड्रेसर थे. जानकारीके मुताबिक, अपने समय में ये बालों की हेयरस्टाइल और देखभाल के लिए इतने ज्यादा फेमस थे कि लोग इन्हें देवता के समान मानने लगे. इस दौरान उनके निधन के बाद जापान में कई सालों से 17 तारीख को उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है. इसके साथ ही इस दिन सैलून की दुकानें बंद रहती थीं.
बता दें कि जापान के बड़े से बड़े हेयर स्टाइलिस्ट और ब्यूटी एक्सपर्ट इस मंदिर में आकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. खासकर तब जब कोई नेशनल बार्बर या ब्यूटीशियन की परीक्षा देने जा रहे हो. इतना ही नही बल्कि जिन लोगों को बाल से जुड़ी सम्सया है वे इस मंदिर में अपनी मन्नत मांग कर जाते हैं.
अन्य मंदिरों की तुलना में अनोखा
जानकारी के मुताबिक, मिकामी श्राइन में पूजा करने का तरीका अन्य मंदिरों की तुलना में काफी अनोखा है. माना जाता है कि इस मंदिर में आने के बाद श्रद्धालु सबसे पहले एक खास तरह की प्रेयर एनवेलप यानी प्रार्थना लिफाफा खरीदते हैं और इसके बाद मंदिर के पुजारी श्रद्धालु के बालों की एक छोटी से लट काटकर उसे लिफाफे में रख देते हैं.
बालों और सेहत को लेकर मनोकामना
इसके साथ ही व्यक्ति मंदिर के भगवान मसायुकी के समक्ष अपने बालों की सेहत और मनोकामना को लेकर एक प्रार्थना करता है. बता दें कि पूजा के बाद यह लिफाफा वापस पुजारी को सौंप दिया जाता है, क्योंकि वे व्यक्ति की इच्छा और बालों की सेहत के लिए विशेष प्रार्थना करते हैं.
पर्यटन का अनोखा केंद्र
मान्यताओं के अनुसार इस अनोखे मंदिर में पूजा करने से बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं से छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही तनाव कम होने से बालों की सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. जानकारी के मुताबिक, आज क्योटो का मिकामी श्राइन केवल धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि पर्यटन का अनोखा केंद्र भी बन चुका है.
इसे भी पढ़ें :- पैरों में बार-बार आ रहे क्रैंप तो भूलकर भी न करें ये गलती, कैंसर के होते हैं खतरनाक संकेत