Shardiya Navratri 2024: नवरात्र में इस विधि-विधान से करें कन्या पूजन, मां दुर्गा की असीम कृपा से चमक उठेगी तकदीर

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shardiya Navratri 2024: मां दु्र्गा को समर्पित नवरात्र का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. नवरात्रि के दिन भक्त मां आदिशक्ति को प्रसन्न करने के लिए उनकी उपासना करते हैं और व्रत रखते हैं. इस साल 03 अक्टूबर से नवरात्र की शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 12 अक्टूबर को होगा. नवरात्र व्रत कन्या पूजन के बिना अधूरा माना जाता है. पुराणों में नवरात्रि के अंतिम दिन कन्या पूजन आवश्यक बताया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कन्या पूजन का महत्व और उसकी विधि…

क्या है कन्या पूजन का महत्व

नवरात्रि के नौ दिनों के व्रत को तभी पूर्ण माना जाता है, जब भक्त हवन अनुष्ठान करने के साथ कन्या पूजन करें. उसके बाद पारण करें. परंपरा के अनुसार, अष्टमी या नवमी तिथि के दिन लोग कन्या पूजन करते हैं. कन्या पूजन में 10 वर्ष से कम आयु वाली कन्याओं को बुलाने का विधान है. कहा जाता है कि, अगर कोई भक्त 1 कन्या की पूजा करता है तो, उसे सौभाग्य की प्राप्ति होती है. यदि 2 कन्याओं का पूजन किया जाए तो, मोक्ष प्राप्त होता है. वहीं, 9 कन्याओं का पूजन करने से सर्वोच्चता का आशीर्वाद मिलता है. अगर साधक पूरे विधि-विधान से कन्याओं की पूजा करता है तो, उसके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती. इसके अलावा वो हर तरह के दोष से मुक्त हो जाता है.

ऐसे करें कन्या पूजन

भक्त अपने सामर्थ्य के हिसाब से कन्याओं को भोजन करा सकते हैं. बस मन में सच्ची आस्था होनी चाहिए. आइए जानते हैं कैसे कन्या पूजन करना चाहिए.

  • कन्याओं का भक्ति मन से स्वागत करना चाहिए.
  • उनके पैरों को स्वच्छ जल से धोकर आसन पर बिठाएं.
  • उनकी कलाइयों में कलावा बांधकर माथे पर कुमकुम लगाएं.
  • भोजन का पहला हिस्सा मां दुर्गा को भेंट करें.
  • सभी कन्याओं को भोजन खिलाएं.
  • उन्हें दुपट्टा या नया वस्त्र उपहार में दें.
  • कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद लें.
  • अंत में मां दुर्गा को ध्यान करते हुए भूल की क्षमा मांगें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Pitru Paksha: पितृपक्ष में देवी देवताओं की पूजा करनी चाहिए या नहीं, जानिए क्या है नियम

Latest News

11 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version