Surya Nakshatra Parivartan : इस साल सूर्य ग्रह 27 सितंबर को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र से निकलकर चंद्रमा के हस्त नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे. जानकारी देते हुए बता दें कि उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में ही सूर्य ग्रहण लगा था. ऐसे में सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन करना बेहद खास माना जा रहा है. बता दें कि इस नक्षत्र के बदलने से ग्रहण का संपूर्ण असर समाप्त होगा और इन राशियों के किस्मत का सितारा भी चमक सकता है.
वृषभ राशि
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन करने से इन राशियों के एकाग्रता में सुधार होगा. ऐसे में आपके अंदर सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता होगी, जिससे करियर और कारोबार के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. बता दें कि ऐसे में इन लोगों को आर्थिक स्थिति से जुड़ी परेशानियों का हल भी मिल सकता है. इतनना ही नही बल्कि विद्यार्थी भी शिक्षा क्षेत्र में उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे और जीवन को सही दिशा मिलेगी.
कन्या राशि
बता दें कि इस साल के सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में अच्छे बदलाव लेकर आएगा. आपके किसी भी कार्य में आपकी स्थिति सुधरेगी, इसके साथ ही काफी लंबे समय ये अटके हुए काम पूरे होंगे. जानकारी के दौरान कन्या राशि के कुछ लोग जीवनसाथी के साथ मिलकर नया काम शुरू करने का विचार बना सकते हैं. क्योंकि यह समय उनके लिए उपयोगी होगा.
धनु राशि
इन राशियों के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन करना आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा. ऐसे में यदि आप किसी कार्य को करने में डरते हैं तो सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन करने के बाद उन कार्यों को भी आसानी से कर सकते हैं. पढ़ाई के क्षेत्र में यदि कोई किसी चीज की तैयारी कर रहा है तो उसके लिए नए अवसर प्राप्त होगे. सरकारी क्षेत्रों से भी आपको लाभ मिलेगा और आपकी सेहत में भी अच्छे बदलाव आएंगे.
मकर राशि
ऐसे में समय में आपका भाग्य पूर्ण रूप से आपका साथ देगा. इस समय में आपकी योजनाएं सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन करने के बाद पूरी हो सकती है. आपके परिवारमें यदि कोई समस्या चल रही है तो वो ठीक हो सकती है और परिवार में फिर से पहले की तरह सुख-समृद्धि लौटेगी, इस दौरान घर के लोगों के साथ हुए गिलेशिकवे भी दूर हो सकते हैं. इसके साथ ही जो लोग विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनका ख्वाब पूरा हो सकता है. आपकी योग्यता में भी निखार देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें :- Aaj Ka Rashifal: ग्रह-नक्षत्र की चाल बताएगी सभी राशियों का हाल, जानिए राशिफल