Vivah Muhurat 2025 : धार्मिकों के अनुसार इस साल 1 नवंबर 2025 को देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी. माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु अपनी योगनिद्रा से जागेंगे और इसके बाद ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदू परंपरा में शुभ विवाह मुहूर्त की शुरुआत देवउठनी एकादशी से माना जाता है. लेकिन बता दें कि पिछले साल की तरह इस बार भी बड़ी ग्यारस पर शादियां नहीं होंगी. कहा जाता है कि ऐसा सूर्य के चाल के कारण हो रहा है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, 1 नवंबर 2025 शनिवार को देवउठनी ग्यारस आ रही है. ऐसे में शास्त्रों का कहना है कि इस दिन बिना किसी मुहूर्त के विवाह संपन्न हो जाता है. इसके साथ ही इस दिन से हरि सब्जियां, भाजी, बेर और मौसमी फलों में आंवला का सेवन किया जाने लगता है. वैसेतो हिंदू धर्म में विवाह के लिए कुंडली में सूर्य की चाल देखी जाती है. लेकिन इस बार ज्योतिषाचार्य पंडित के अनुसार देवउठनी एकादशी पर विवाह संपन्न नहीं हो सकती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब तक सूर्य वृश्चिक राशि में नहीं होते, तब तक शादियां शुरू नहीं होती. फिलहाल इस बार देवउठनी एकादशी 1 नवंबर को है, इस दौरान सूर्य तुला राशि में रहेंगे, जबकि 16 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में सूर्य के चाल के कारण इस बार देवउठनी एकादशी पर शादियां नहीं होंगी. इसके साथ ही ज्योतिषाचार्य का कहना है कि जैसे ही सूर्य वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे, शादियां शुरू हो जाएंगीं.
इसे भी पढ़ें :- Chhath Puja 2025: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूरा हुआ छठ महापर्व, घाटों पर दिखी अद्भुत छटा