Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, कीड़ी के पग घुंघरू बाजे। वो भी साहिब सुनता रे।।कीड़ी के पग घुंघरू, कितना छोटा होगा, उसकी आवाज भी परमात्मा को सुनाई देती है। वे अंतर्यामी कहलाते हैं। बस आपकी वृत्ति ईश्वर से जुड़ी रहे तो वह आपको छोड़ नहीं सकता। सबके दिल का कनेक्शन उसके पास है। जैसे सारे शहर के टेलीफोन का केंद्र एक जगह होता है कि यहां रिसीवर उठाया नहीं और वहां घंटी बजी।
