Heavy Landslide: ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा के पास भारी लैंडस्लाइड, बद्रीनाथ हाईवे बाधित

Must Read

Heavy landslide near Rishikesh: उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिस (Heavy Rain) के चलते आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है. चमोली (Chamoli) में भी लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है. लगातार बारिश के चलते ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Rishikesh Badrinath National Highway) पातालगंगा (Patalganga) के पास भारी लैंडस्लाइड हो गया है. इस लैंडस्लाइड (Landslide) के चलते बद्रीनाथ हाईवे बाधित (Badrinath Highway Obstructed) हो गया है.

देखिए चंबोली में लैंडस्लाइड का खतरनाक मंज़र

बद्रीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड का खतरा
आपको बता दें कि चमोली में बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. पातालगंगा के अलावा अन्य कुछ जगहों पर भी लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक पातालगंगा के पास हुए इस भूस्खलन और बारिश के चलते बद्रीनाथ हाईवे पर कई जगहों पर लैंडस्लाइड खतरा बना हुआ है.

चमोली की 34 ग्रार्मीण सड़कें भी बंद
आपको बता दें कि चमोली की 34 ग्रार्मीण सड़कें भी बंद हो गईं हैं. जोशीमठ नीती बॉर्डर हाईवे भी कल से बंद पड़ा है. इतना ही नहीं जोशीमठ नगर के कुछ भवनों में एक बार फिर दरारें आ रही हैं. जिला प्रशासन पूरी स्थिती पर नजर बनाए हुए है. बंद पड़े रास्तों को खोलने का काम जारी है.

ये भी पढ़ेंः Tomato Price: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, जल्द कम हो सकता है टमाटर का भाव!

Latest News

दिल्ली आर्बिट्रेशन वीकेंड 3.0 की शुरुआत, CJI बी.आर. गवई बोले– ‘वैश्विक आर्बिट्रेशन हब बनने की कगार पर भारत’

CJI BR Gavai Speech: भारत को अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रेशन का केंद्र बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए...

More Articles Like This