Paytm में कई बड़े सौदों में 1.7 करोड़ शेयरों का हुआ लेनदेन, Stock में हल्की गिरावट

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Limited) में मंगलवार को कई बड़े सौदों में 1.7 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ और इन शेयरों की वैल्यू करीब 2,380 करोड़ रुपए थी. फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि इन सौदों में खरीदार और विक्रेता कौन हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अलीबाबा ग्रुप की सहायक कंपनी एंटफिन इन सौदों में विक्रेता है. वन97 कम्युनिकेशंस में 9.85% की हिस्सेदारी के साथ दूसरी सबसे बड़ी शेयरधारक एंटफिन की कंपनी में 4% हिस्सेदारी बेचने की योजना थी.
फिनटेक कंपनी ने फ्लोर प्राइस 809.75 रुपए प्रति शेयर तय किया है, जो कि पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 6% डिस्काउंट पर है. एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के अनुसार, सिटी ग्रुप और गोल्डमैन सैश इस डील के मर्चेंट बैंक थे. इस डील के कारण पेटीएम का शेयर शुरुआती कारोबार में 4% तक फिसल गया था. हालांकि, बाद में इसमें रिकवरी देखने को मिली और यह 1.45% की गिरावट के साथ 853 पर था. बीते 12 महीनों में पेटीएम के शेयर ने 145.24% का रिटर्न दिया है.
हालांकि, इस साल की शुरुआत से अब तक शेयर में 16.73% की गिरावट आ चुकी है. बीते हफ्ते वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की ओर से FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए गए थे. जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी की आय 15.7% कम होकर 1,911.5 करोड़ रुपए हो गई थी, जो कि पिछले वर्ष समान अवधि में 2,267.1 करोड़ रुपए थी. कंपनी ने अर्निंग रिलीज स्टेटमेंट में कहा कि FY26 की पहली तिमाही से ESOP लागत काफी कम होगी. FY26 की पहली तिमाही में ईएसओपी लागत 75-100 करोड़ रुपए के बीच रहने का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में यह 169 करोड़ रुपए थी.
Latest News

CM योगी से MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने की मुलाकात, सरोजनीनगर में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति पर की चर्चा 

Rajeshwar Singh News: लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

More Articles Like This

Exit mobile version