MSME में 2014 से अब तक 34 करोड़ लोगों को मिली नौकरी: Jeetan Ram Manjhi

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि उद्यम और उद्यम सहायता पोर्टल के माध्यम से 2014 से अब तक सूक्ष्म और मध्यम उद्यमों में 34 करोड़ से ज़्यादा लोगों को रोज़गार मिला है. केंद्रीय मंत्री ने पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि धन की कोई कमी नहीं है और छोटे कामगारों को विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता मिल रही है. उदाहरण के लिए, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत मोची और सैलून कर्मचारियों जैसे लोगों को धन प्राप्त हुआ है.
जीतन राम मांझी ने हरियाणा में उत्पादकता और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए डिजिटलअपग्रेड को बढ़ावा देने और एमएसएमई में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को अपनाने पर भी बात की. इंडियाAI मिशन को सात स्तंभों में बांटा गया है, जैसे इंडियाAI कंप्यूट क्षमता, इंडियाAI इनोवेशन सेंटर, इंडियाAI एप्लिकेशन डेवलपमेंट इनिशिएटिव, इंडियाएआई स्टार्टअप फाइनेंसिंग, इंडियाएआई फ्यूचरस्किल्स, इंडियाएआई डेटासेट प्लेटफॉर्म और सुरक्षित एवं विश्वसनीय एआई. केंद्रीय उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “हम हरियाणा में टेक्नोलॉजी के विकास के लिए इन स्तंभों के तहत काम कर रहे हैं.”
Latest News

ट्रिपल मर्डर से दहला गाजीपुरः जल्लाद बेटे ने बेरहमी से किया मां-बाप और बहन का कत्ल

Triple Murder in Ghazipur: यूपी के गाजीपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक...

More Articles Like This

Exit mobile version