अदाणी इलेक्ट्रिसिटी को फिर मिली A+ रैंकिंग, डिस्कॉम नेशनल रैंकिंग में टॉप

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने एक बार फिर बिजली वितरण कंपनियों की राष्ट्रीय रैंकिंग में ए+ ग्रेड हासिल किया है. यह रैंकिंग पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन की 14वीं वार्षिक रेटिंग और रैंकिंग रिपोर्ट में दी गई है. लगातार दूसरी बार शीर्ष स्थान पर बने रहने से साफ होता है कि अदाणी इलेक्ट्रिसिटी निर्बाध बिजली आपूर्ति, कम लाइन लॉस और मजबूत वित्तीय अनुशासन के मोर्चे पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने कहा कि यह शीर्ष रैंकिंग मुंबई के नागरिकों के भरोसे और कंपनी की विश्वसनीय सेवा को दर्शाती है.

100 वर्षों से मुंबई की सेवा

कंपनी ने बताया कि वह बीते 100 वर्षों से मुंबई की सेवा कर रही है. कंपनी के अनुसार, वह हर दिन घरों, अस्पतालों और जरूरी सेवाओं को बिना किसी बाधा के लगातार और भरोसेमंद तरीके से बिजली उपलब्ध करा रही है.

अदाणी ग्रुप की कंपनी ने कहा कि लगातार एक और साल शीर्ष स्थान प्राप्त करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह मुंबईवासियों द्वारा शहर और देश की अग्रणी विद्युत कंपनी पर हर दिन जताए जाने वाले भरोसे को दर्शाता है. कंपनी ने आगे कहा कि मुंबई की सेवा के 100 वर्ष पूरे होने के साथ वह शहर के विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है.

बिजली वितरण सेक्टर में बड़ा सुधार

यह रेटिंग राष्ट्रीय स्तर पर बिजली वितरण क्षेत्र के लिए एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है. FY25 में देशभर की बिजली वितरण कंपनियों ने मिलकर 2,701 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है.

यह पहला अवसर है जब यह सेक्टर लेखा-जोखा के आधार पर मुनाफे में आया है. यह स्थिति FY24 में दर्ज 27,022 करोड़ रुपये के नुकसान की तुलना में बड़ा सुधार दर्शाती है, जिसका श्रेय सुधारों के प्रभाव, बेहतर वित्तीय अनुशासन और तकनीक के प्रभावी उपयोग को दिया जा रहा है.

मजबूत वित्तीय प्रबंधन और दक्षता

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी की बिलिंग दक्षता लगातार 95% से अधिक रही है, जबकि बिल वसूली लगभग 100 प्रतिशत तक पहुंच गई है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अदाणी इलेक्ट्रिसिटी का वित्तीय प्रबंधन बेहद मजबूत है और भुगतान वसूली के मामले में इसका प्रदर्शन देश में सबसे बेहतर माना गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी की सबसे बड़ी खासियत इसका लगातार एक जैसा अच्छा प्रदर्शन है. यह सफलता किसी एक समय के लाभ का परिणाम नहीं, बल्कि मजबूत व्यवस्था, डेटा और तकनीक के बेहतर इस्तेमाल और बेहतर सेवा का नतीजा है.

शहरी बिजली वितरण का आदर्श मॉडल

इसी कारण अदाणी इलेक्ट्रिसिटी न केवल महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश में शहरी बिजली वितरण के लिए एक आदर्श मॉडल के रूप में उभरकर सामने आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटा आधारित कार्यप्रणाली, स्मार्ट मीटर और एनालिटिक्स का बढ़ता इस्तेमाल अब बिजली कंपनियों की कार्यक्षमता बढ़ाने, नुकसान कम करने और उनकी वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है.

Latest News

तेलंगाना: गर्ल्स हॉस्टल के AC में ब्लास्ट, लगी आग, इस हाल में मिली 6 लड़कियां

Telangana: तेलंगाना से बड़ी खबर सामने आई है. यहां मेडचल-मलकाजगिरि जिले में गर्ल्स हॉस्टल के एसी में धमाके के...

More Articles Like This