अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (Adani Energy Solutions Limited) ने गुरुवार को FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कर के बाद मुनाफा (PAT) सालाना आधार पर 71% बढ़ा है, जबकि EBITDA 2,000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. अदाणी ग्रुप की कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि तिमाही में शुद्ध लाभ में तीव्र वृद्धि हुई और यह 539 करोड़ रुपए हो गया, जो दोहरे अंकों में EBITDA वृद्धि और कम मूल्यह्रास और कम शुद्ध कर व्यय के कारण संभव हुआ. FY26 की जून तिमाही में कंपनी का कैश प्रॉफिट सालाना आधार पर 15% बढ़कर 1,043 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 14% बढ़कर 2,017 करोड़ रुपए हो गया है.
कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 28% बढ़कर 7,026 करोड़ रुपए हो गई है, जो स्थिर परिचालन प्रदर्शन, उच्च पूंजीगत व्यय के कारण एससीए (Service Concession Arrangement) आय और स्मार्ट मीटरिंग व्यवसाय से बढ़ते योगदान के कारण है. तिमाही के दौरान, कंपनी ने तीन ट्रांसमिशन परियोजनाओं को पूरी तरह से चालू कर दिया, जिसमें खावड़ा फेज II पार्ट-ए, खावड़ा पूलिंग स्टेशन-1 (केपीएस-1), और सांगोद ट्रांसमिशन शामिल हैं. कंपनी ने एक नई ट्रांसमिशन परियोजना डब्ल्यूआरएनईएस तालेगांव लाइन भी हासिल की. तालेगांव परियोजना के साथ, निर्माणाधीन ऑर्डर बुक 59,304 करोड़ रुपए की हो गई है.
F26 की पहली तिमाही में 1.7 गुना बढ़ा पूंजीगत व्यय
F26 की पहली तिमाही में पूंजीगत व्यय 1.7 गुना बढ़कर 2,224 करोड़ रुपए हो गया, जबकि FY25 की पहली तिमाही में यह 1,313 करोड़ रुपए था. अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के सीईओ कंदर्प पटेल ने कहा, मानसून के कम होने के साथ, हमें दूसरी तिमाही से एईएसएल के पूंजीगत व्यय और नई बोली गतिविधियों में मजबूत वृद्धि की उम्मीद है. कंपनी ने तिमाही के दौरान 24 लाख नए स्मार्ट मीटर लगाए हैं, जिससे कुल स्मार्ट मीटरों की संख्या 55.4 लाख हो गई है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने प्रतिदिन 25,000-27,000 मीटर लगाने की दर हासिल की है. कंपनी का लक्ष्य इस वर्ष 70 लाख नए मीटर लगाना है, जिससे FY26 के अंत तक कुल मिलाकर कम से कम 1 करोड़ मीटर लगाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके.