अप्रैल-सितंबर अवधि में 39% बढ़ी अदाणी ग्रीन एनर्जी की बिक्री, आय 26% बढ़कर 6,088 करोड़ रुपए हुई

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने मंगलवार को जानकारी दी कि FY25-26 की पहली छमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 26% बढ़कर ₹6,088 करोड़ तक पहुंच गई है. इस अवधि में ऊर्जा की बिक्री 39% बढ़कर 19,569 मिलियन यूनिट्स दर्ज की गई. कंपनी ने यह भी बताया कि 30 सितंबर तक समाप्त होने वाली इस छमाही में इसकी ऑपरेशनल क्षमता बढ़कर 16.7 गीगावाट हो गई है, जो देश में सबसे अधिक है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी के सीईओ आशीष खन्ना ने क्‍या कहा ?

FY26 की पहली छमाही में EBITDA सालाना आधार पर 25% बढ़कर 5,651 करोड़ रुपए हो गया है. अदाणी ग्रीन एनर्जी के सीईओ आशीष खन्ना ने कहा, FY26 की पहली छमाही में कंपनी ने 2.4 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता जोड़ी है और पूरे FY26 में 5 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता जोड़ने की राह पर है. हमारी टीम के लगातार प्रयासों के कारण, हम खावड़ा गुजरात में 30 गीगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट बनाने में तेजी से प्रगति कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, कंपनी ने 19.6 अरब यूनिट्स क्लीन एनर्जी का उत्पादन किया, जो कि क्रोएशिया जैसे देश की एक साल की बिजली मांग के बराबर है. खन्ना ने कहा, हम परिचालन दक्षता, प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार नई रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं और अपने व्यवसाय के अधिक से अधिक पहलुओं का डिजिटलीकरण कर रहे हैं. हमारी ईएसजी पहलों को मिल रही निरंतर मान्यता, सतत विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता, भारत के एनर्जी ट्रांजिशन में नेतृत्व की पुष्टि करता है.

एजीईएल ने एडवांस्ड रिसोर्स प्लानिंग, इंजीनियरिंग और सप्लाई चेन मैनेजमेंट के साथ-साथ अपने सहयोगी अदाणी इंफ्रा इंडिया लिमिटेड (AIIL) के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और क्रियान्वयन कौशल के बल पर अपनी ग्रीनफील्ड क्षमता का लगातार विस्तार किया है. कंपनी ने FY26 की पहली छमाही में 2,437 मेगावाट ग्रीनफील्ड क्षमता जोड़ी, जो पूरे FY25 में हुई क्षमता वृद्धि का 74% है.

ग्रीनफील्ड क्षमता में 5,496 मेगावाट की हुई वृद्धि

पिछले एक वर्ष में ग्रीनफील्ड क्षमता में 5,496 मेगावाट की वृद्धि हुई, जिसमें 4,200 मेगावाट सौर क्षमता (गुजरात के खावड़ा में 2,900 मेगावाट, राजस्थान में 1,050 मेगावाट और आंध्र प्रदेश में 250 मेगावाट) शामिल है. एजीईएल गुजरात के खावड़ा में 30 गीगावाट की रिन्यूएबल क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क विकसित कर रही है. यह पार्क 538 वर्ग किलोमीटर में फैला है, जो कि पेरिस शहर के आकार से पांच गुना बड़ा है.

Latest News

ट्रंप-जिनपिंग की कब और कहां होगी मुलाकात, चीनी विदेश मंत्रालय ने किया खुलासा

US-China tariffs : अमेरिका के चीन पर टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहली बार मिलने वाले...

More Articles Like This

Exit mobile version