Adani Power Q2 FY26 Results: मजबूत नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्मों ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Adani Power Q2 FY26 Results: अदाणी पावर ने FY26 की दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है, जिसके बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के शेयर पर अपना नजरिया और टारगेट प्राइस दोनों बढ़ा दिए हैं. शुक्रवार को मॉर्गन स्टेनली, जेफरीज और कैंटर फिट्जगेराल्ड जैसी प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज हाउसेज़ ने कंपनी पर बुलिश रुख बनाए रखा. मॉर्गन स्टेनली ने अदाणी पावर पर अपनी ‘ओवरवेट’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹163.60 प्रति शेयर तय किया है, जो 30 अक्टूबर के क्लोजिंग प्राइस ₹162.57 प्रति शेयर से थोड़ा अधिक है.

कंपनी की प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन पाइपलाइन मजबूत

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है और प्राप्तियों की स्थिति भी मजबूत है. एक अन्य ब्रोकिंग फर्म जैफरीज ने भी अदाणी पावर पर बाय रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 195 रुपए तय किया है, जो कि पिछले टारगेट प्राइस 138 रुपए से 20% अधिक है. ब्रोकिंग फर्म ने कहा कि अदाणी पावर अधिक मार्जिन और वृद्धि दर के कारण सरकारी पावर कंपनी एनटीपीसी के मुकाबले अधिक प्रीमियम वैल्यूएशन की हकदार है.

कैंटर फिट्जगेराल्ड ने अदाणी पावर पर ओवरवेटेज रेटिंग को रखा बरकरार

कैंटर फिट्जगेराल्ड ने अदाणी पावर पर ओवरवेटेज रेटिंग को बरकरार रखा और अपने टारगेट प्राइस को 32% बढ़ाकर ₹184 कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि यह वृद्धि कंपनी द्वारा नए पावर परचेसिंग एग्रीमेंट (PPA) करने और आय की मजबूत विजिबिलिटी के कारण संभव हुई है. अदाणी पावर ने अपनी अर्निंग कॉल में बताया कि नई PPA बोली पाइपलाइन लगभग 22 गीगावाट की है, जिसमें से 14.5 गीगावाट पहले ही आवंटित किया जा चुका है.

कंपनी ने गुरुवार को जारी किए FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजे

कंपनी ने FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजे गुरुवार को जारी किए. जुलाई-सितंबर 2025 की अवधि में अदाणी पावर की कंसोलिडेटेड आय 13,106.34 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल के 12,949.12 करोड़ रुपए से बढ़ी. वृद्धि का मुख्य कारण बिजली बिक्री की मात्रा में इजाफा रहा. इस तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड बिजली बिक्री 7.4% बढ़कर 23.7 अरब यूनिट्स हो गई.

यह भी पढ़े: NSE IX Gift Nifty ने अक्टूबर में बनाया नया रिकॉर्ड, 103.45 बिलियन डॉलर का मासिक कारोबार दर्ज

More Articles Like This

Exit mobile version