भारत के EV इकोसिस्टम में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए ANRF ने चुने 7 प्रोजेक्ट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF) ने सोमवार को मिशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ हाई-इंपैक्ट एरियाज ऑन इलेक्ट्रिक व्हीकल (MAHA-EV) के तहत सहयोग के लिए 7 ई-नोड्स (High-Impact Project) को चुनने की घोषणा की. MAHA-EV के तहत चुने गए 7 ई-नोड्स में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे, इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फॉर पाउडर मेटलर्जी एंड न्यू मैटेरियल्स हैदराबाद, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सूरतकल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-BHU, CSIR- केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान, पिलानी और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर शामिल हैं.
ANRF के राष्ट्रीय मिशन के तहत शुरू किए गए वर्तमान कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के इलेक्ट्रिक वाहन इकोसिस्टम में महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करना और इनोवेशन को बढ़ावा देना है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक, ANRF MAHA-EV प्रस्ताव के लिए तीन रणनीतिक रूप से परिभाषित तकनीकी वर्टिकल (TV) पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जो ट्रॉपिकल ईवी बैटरी और बैटरी सेल (टीवी-I), पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीन और ड्राइव (पीईएमडी)- (टीवी-II) और ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (टीवी-III) हैं.
इसमें सभी हितधारकों के बीच व्यापक उत्साह देखा गया और शैक्षणिक संस्थानों, आरएंडडी लैब्स और इंडस्ट्रियल सेक्शन से कंसोर्टिया मोड में 227 प्रस्ताव प्राप्त हुए. मंत्रालय के मुताबिक, चयनित ई-नोड्स में से दो ट्रॉपिकल ईवी बैटरी और सेल टेक्नोलॉजीज (टीवी-I) पर ध्यान केंद्रित करेंगे, तीन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स मशीनों और ड्राइव (टीवी-II) पर काम करेंगे और शेष दो ई-नोड्स चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान केंद्रित करेंगे. एमएएचए-ईवी मिशन नेक्स्ट जेनरेशन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन को लेकर भारत के नेतृत्व को आगे बढ़ाएगा.
इस बीच, एएनआरएफ ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिस से प्रेरित एक स्मॉल बिजनेस डीप टेक इनोवेशन प्रोग्राम को भी लॉन्च करेगा, जिसका उद्देश्य रियल-वर्ल्ड एप्लीकेशन के लिए टेक्नोलॉजी को बढ़ाने में स्टार्टअप और एमएसएमई का सपोर्ट करना है. एएनआरएफ क्लाउड ऑफ रिसर्च एंड इनोवेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को भी पेश करेगा, जिसके साथ डीप टेक स्टार्टअप्स और संस्थानों को देश भर में कम इस्तेमाल किए गए इक्विप्मेंट को एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी.
फाउंडेशन की ‘एआई-फॉर-साइंस’ पहल एक और प्रमुख आकर्षण है, जो फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में साइंटिफिक इक्वेश्न को मॉडल करने के लिए एआई का इस्तेमाल करती है, जो कोर साइंटिफिक डोमेन में थ्योरी से प्रैक्टिस को लेकर समय बचाने में एक बड़ी उपलब्धि है.
Latest News

06 May 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

06 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This