SEBI का बड़ा एक्शन, 39 स्टॉक ब्रोकर्स और 7 कमोडिटी ब्रोकर्स का रजिस्ट्रेशन रद्द

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SEBI: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI  नियमों का पालन नहीं करने वालों पर बड़ा एक्‍शन लिया है. आज सेबी ने 39 शेयर ब्रोकर और सात कमोडिटी ब्रोकर का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया. रजिस्‍ट्रेशन अनिवार्यताएं पूरी करने में असफल रहने पर इन ब्रोकर्स का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया गया है. इसके अलावा विनियामक बोर्ड ने उन 22 डिपॉजिटरी प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया है, जो अब किसी भी ‘डिपॉजिटरी’ से संबद्ध नहीं हैं.

विनियामक ने तीन अलग-अलग आदेशों में कहा कि इन इकाइयों के रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट को रद्द करने का मुख्य कारण उन्हें डिपॉजिटरी का सक्रिय भागीदार या मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज का सदस्य बने बिना अपने सेबी पंजीकरण का दुरुपयोग करने से रोकना है, जिससे ‘अनजान’ निवेशकों की सुरक्षा हो सके.”

इनका रजिस्ट्रेशन रद्द

रजिस्ट्रेशन कैसिंल होने के बावजूद, ये इकाइयां शेयर ब्रोकर या कमोडिटी ब्रोकर या डिपॉजिटरी प्रतिभागियों के तौर पर की गई किसी भी एक्‍शन के लिए उत्तरदायी हैं. वे विनिमय बोर्ड को देय किसी भी बकाया शुल्क, बकाया तथा ब्याज का भुगतान करने के लिए भी उत्‍तरदायी हैं. सेबी ने अपने आदेश में कहा कि 39 शेयर ब्रोकर और 7 कमोडिटी ब्रोकर को कुछ शर्तों के तहत रजिस्‍ट्रेशन दिया गया था.

इसमें यह शर्त भी शामिल थी कि वे किसी मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य बने रहेंगे। 39 शेयर ब्रोकर का पंजीकरण रद्द वाले में बेजल स्टॉक ब्रोकर्स, विनीत सिक्योरिटीज, क्वॉन्टम ग्लोबल सिक्योरिटीज, वेलिंडिया सिक्योरिटीज, रिफ्लेक्शन इन्वेस्टमेंट्स, सम्पूर्ण पोर्टफोलियो, व्राइज सिक्योरिटीज, क्रेडेंशियल स्टॉक ब्रोकर्स, आन्या कमोडिटीज, एम्बर सॉल्यूशंस, आर्केडिया शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स और सी.एम. गोयनका स्टॉक ब्रोकर्स, डेस्टिनी सिक्योरिटीज शामिल हैं.

इन कमोडिटी ब्रोकर्स का रजिस्ट्रेशन रद्द

वेल्थ मंत्रा कमोडिटीज, इन्फोनिक इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज, फाइनेंशियल लीडर्स कमोडिटीज, सम्पूर्ण कॉमट्रेड, चैतन्य कमोडिटीज, बीवीके पल्सेस ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी और वेलिंडिया कमोडिटीज वे सात जिंस ब्रोकर हैं जिनके रजिस्‍ट्रेशन रद्द किए गए. जिनका 22 ‘डिपॉजिटरी’ प्रतिभागियों के रूप में पंजीकरण रद्द हुआ है उसमें इंटिग्रेटेड स्टॉक ब्रोकिंग सर्विसेज, मूंगिपा इन्वेस्टमेंट्स, अटलांटा शेयर शॉपी, एएसएल कैपिटल होल्डिंग्स, वेल्थ मंत्रा, पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक, मैक्स प्लानवेल्थ सिक्योरिटीज, ब्राइट शेयर्स एंड स्टॉक  शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में भारत की बेटियों का जलवा, पैरा शूटर अवनी ने गोल्ड तो मोना ने किया ब्रॉन्ज पर कब्जा

 

Latest News

Amit Shah Bihar Rally: घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं राहुल गांधी और लालू प्रसाद: अमित शाह

Amit Shah Bihar Rally: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार की रफ्तार काफी तेज है. इसी क्रम में गृह...

More Articles Like This

Exit mobile version