पहले दस महीने में 13.2% बढ़ी चीन के सॉफ्टवेयर व्यवसायों की आय

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

चीनी उद्योग और सूचना तकनीक मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस जनवरी से अक्टूबर तक चीन के सॉफ्टवेयर और सूचना तकनीक क्षेत्र का प्रदर्शन मजबूत रहा. सॉफ्टवेयर कारोबार की आमदनी में लगातार बढ़ोतरी देखी गई और सॉफ्टवेयर निर्यात में भी वृद्धि जारी रही. इस वर्ष के पहले दस महीनों में चीन के सॉफ्टवेयर कारोबार की कुल आय 125 खरब 10 अरब 40 करोड़ युआन रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 13.2%अधिक है.

15 खरब 72 अरब 10 करोड़ युआन रहा सॉफ्टवेयर उद्योग का मुनाफा

सॉफ्टवेयर उद्योग का कुल मुनाफा 15 खरब 72 अरब 10 करोड़ युआन रहा, जो साल दर साल 7.7% बढ़ा. सॉफ्टवेयर व्यवसाय का निर्यात 51 अरब 9 करोड़ अमेरिकी डॉलर था, जो साल दर साल 6.7% बढ़ा. पहले दस महीने में सॉफ्टवेयर उत्पादों की आय 26 खरब 50 अरब 40 करोड़ युआन थी, जो साल दर साल 11.2% बढ़ी. समग्र व्यवसाय की आय में उसका अनुपात 21.2% था.

सूचना तकनीक सेवाओं से प्राप्त आय इस वर्ष 86 खरब 5 अरब 30 करोड़ युआन रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 14.4% की बढ़ोतरी दर्शाती है. इस क्षेत्र में क्लाउड कम्प्यूटिंग और बिग डेटा सेवाओं से 13 खरब 7 अरब 80 करोड़ युआन की आय हुई, जो सालाना आधार पर 13.4% अधिक है. वहीं, सूचना सुरक्षा उत्पादों और सेवाओं की आय 181 अरब युआन रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.5% बढ़ी.

Latest News

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़, कई माओवादियों के मारे जाने की खबर

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली भयभीत हैं. कई नक्सली सरेंडर कर...

More Articles Like This

Exit mobile version