लखीमपुर खीरीः दुधवा टाइगर रिज़र्व में वर्ष 2026 की वन्यजीव गणना की तैयारियाँ तेज हो गई हैं. 2027 में यह विस्तृत रिपोर्ट वर्ष भारत सरकार को भेजी जाएगी. फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि गणना कार्य 10 दिसंबर से शुरू होगा और इसे वैज्ञानिक पद्धति के तहत तीन चरणों में पूरा किया जाएगा.

फील्ड डायरेक्टर डॉ. एच. राजामोहन ने बताया
फील्ड डायरेक्टर डॉ. एच. राजामोहन ने बताया कि पहले चरण में पीलीभीत टाइगर रिज़र्व और किशनपुर रेंज में सर्वे किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में दुधवा नेशनल पार्क और उसके बफर ज़ोन को शामिल किया जाएगा. वन विभाग इस बार लगभग 1200 कैमरा ट्रैप लगाएगा, जो जानवरों की गतिविधियों, व्यवहार, संघर्ष, शिकार-शिकारी संबंध तथा विभिन्न प्रजातियों की उपस्थिति से जुड़ी अहम जानकारियाँ रिकॉर्ड करेंगे. पेड़ों पर लगाए जाने वाले ये कैमरे वन्यजीवों की आवाजाही का विस्तृत डेटा जुटाएँगे.
डॉ. राजामोहन के अनुसार, इस बार की गणना पूरी तरह डिजिटल होगी. सभी डेटा mSTRiPES-Eco ऐप के माध्यम से दर्ज किया जाएगा, जिससे रिकॉर्डिंग में त्रुटि की संभावना कम होगी और हर फोटो तथा लोकेशन स्वतः सेव हो जाएगी. तीनों चरण पूरे होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर 2027 तक केंद्र सरकार को भेजी जाएगी. प्रशासन का मानना है कि आधुनिक तकनीक के उपयोग से इस बार की गणना अधिक सटीक और विश्वसनीय साबित होगी.
(रिपोर्ट, हर्ष गुप्ता)