डाक विभाग ने 5,800 करोड़ रुपये की ‘उन्नत डाक प्रौद्योगिकी’ को पूरे देश में किया लागू, अब हर बैंक से होगा UPI भुगतान स्वीकार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
डाक विभाग ने 5,800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए ‘उन्नत डाक प्रौद्योगिकी को पूरे देश में लागू कर दिया है. केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस पहल से डाक विभाग को एक विश्वस्तरीय सार्वजनिक लॉजिस्टिक संगठन में बदलने का लक्ष्य रखा गया है.
इस नए प्लेटफ़ॉर्म के जरिये अब डाकघर किसी भी बैंक के ग्राहकों से यूपीआई भुगतान स्वीकार कर सकेंगे. अब तक तकनीकी सीमाओं के कारण यूपीआई पेमेंट केवल इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) खाताधारकों तक ही सीमित था.
सिंधिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्‍ट कर कहा, ‘‘डाक विभाग की तरफ से पूरे देश में उन्नत डाक प्रौद्योगिकी (एपीटी) लागू किए जाने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह भारत की डिजिटल यात्रा में ऐतिहासिक कदम है.
आईटी 2.0 के तहत 5,800 करोड़ रुपये के निवेश से समर्थित एपीटी डाक विभाग को विश्वस्तरीय सार्वजनिक लॉजिस्टिक संगठन में बदल देगा.’’ उन्‍होंने कहा कि एपीटी मंच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण के अनुरूप एक पूर्णत: स्वदेशी प्रौद्योगिकी है.
संचार मंत्री ने कहा कि नई प्रौद्योगिकी ‘वास्तविक समय में निर्णय लेने, ई-कॉमर्स की पहुंच बढ़ाने, स्वचालन से परिचालन लागत घटाने और नागरिक-प्रथम, मोबाइल-सक्षम सेवाएं कहीं भी और कभी भी देने’ में सक्षम बनाएगी.

यह भी पढ़े: BSNL ने Ericsson, Qualcomm, Cisco और Nokia के साथ मिलकर जबलपुर में शुरू किया 5G-6G प्रशिक्षण केंद्र

Latest News

पद्मश्री Dr. Ajay Sonkar की डॉ. रचना से खास बातचीत, कहा- साइंटिफिक हैं हमारी प्रथाएं, गंगाजल अल्कलाइन जैसा शुद्ध

Bharat Express Exclusive: भारत एक्सप्रेस ने देश के विख्‍यात वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. अजय सोनकर से खास बात की. ये खास...

More Articles Like This

Exit mobile version