FY26 की पहली तिमाही में 3.4% गिरकर 62.8 करोड़ रुपए रहा Dodla Dairy का मुनाफा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
हैदराबाद की कंपनी डोडला डेयरी (Dodla Dairy) ने सोमवार को FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का मुनाफा अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 3.4% गिरकर 62.8 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि पिछले FY25 की समान अवधि में 65 करोड़ रुपए था. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि FY26 की जून तिमाही में कर से पहले मुनाफा 80.98 करोड़ रुपए पर था, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 92.80 करोड़ रुपए था.
कंपनी ने कहा कि FY26 की अप्रैल-जून अवधि में कंपनी की आय सालाना आधार पर 10% बढ़कर 1,007 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं, अन्य आय 0.99 करोड़ रुपए रही है, जिसके कारण समीक्षा अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 63.87 करोड़ रुपए हो गई है. FY26 की जून तिमाही में परिचालन आधार पर कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा है. ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 22% कम होकर 83 करोड़ रुपए रह गया है.
इसकी वजह कंपनी के मार्जिन कम होने को माना जा रहा है, जो कि FY26 की जून तिमाही में कम होकर 8.2% हो गए है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 11.5% पर थे. FY26 की जून तिमाही के दौरान डोडला डेयरी के खर्चों में कच्चे माल की लागत 710.61 करोड़ रुपए, इन्वेंट्री में बदलाव की लागत 36.72 करोड़ रुपए, कर्मचारी खर्च 47.14 करोड़ रुपए, वित्तीय लागत 0.69 करोड़ रुपए और मूल्यह्रास एवं परिशोधन की लागत 17.77 करोड़ रुपए थी.
नियामक फाइलिंग के मुताबिक, अन्य खर्च 129.88 करोड़ रुपए रहा है. नतीजों की घोषणा के बाद, डोडला डेयरी के शेयरों में इंट्रा-डे ट्रेडिंग सत्र के दौरान 8% से अधिक की गिरावट देखी गई. खबर लिखे जाने तक शेयर 122 रुपये या 8.44% की गिरावट के साथ 1,327 रुपए पर कारोबार कर रहा था. इसके अतिरिक्त, कंपनी के बोर्ड ने रजनी कुमार केवीवीएस को वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक (SMP ) और उत्पादन एवं रखरखाव का प्रमुख नियुक्त किया है. इनकी नियुक्ति 21 जुलाई से प्रभावी होगी.
Latest News

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025’ का करेंगे अनावरण

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार को नई दिल्ली (New Delhi) में ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति...

More Articles Like This

Exit mobile version