EaseMyTrip ने की अपना नया निवेश प्लेटफॉर्म ‘EMT Invest’ लॉन्च करने की घोषणा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
देश की अग्रणी ट्रैवल टेक कंपनी EaseMyTrip ने सोमवार को अपना नया निवेश प्लेटफॉर्म ‘EMT Invest’ लॉन्च करने की घोषणा की है. इस पहल के तहत कंपनी उन व्यवसायों में निवेश करेगी जो पहले से 5 करोड़ या उससे अधिक का प्री-टैक्स लाभ अर्जित कर रहे हैं. कंपनी के सीईओ निशांत पिट्टी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है.

EaseMyTrip का उद्देश्य

EaseMyTrip की इस रणनीतिक पहल का उद्देश्य ऐसे स्थिर और लाभदायक कारोबारों को पूंजी, तकनीक और अपने 3 करोड़ से अधिक ग्राहकों के इकोसिस्टम की शक्ति प्रदान कर तेजी से विस्तार करने में मदद करना है.

EaseMyTrip ने क्या कहा?

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “हम चाहते हैं कि संस्थापक अपने संचालन पर ध्यान केंद्रित करें और विस्तार की ज़िम्मेदारी हमें सौंप दें. EMT Invest के ज़रिए हम मुनाफे में चल रही कंपनियों को नए स्तर पर ले जाने में सक्षम बनाएंगे.”
Latest News

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के प्रबल पक्षधर हैं संघ प्रमुख… Mohan Bhagwat के 75वें जन्मदिन पर PM Modi का बधाई संदेश

Mohan Bhagwat 75th Birthday: आज 11 सितंबर है। यह दिन अलग-अलग स्मृतियों से जुड़ा है। एक स्मृति 1893 की है,...

More Articles Like This