ईद-उज-जुहा के मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Must Read

New Delhi: पूरे देशभर में आज ईद-उज-जुहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है. मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों और ईदगाहों में जाकर नमाज अदा की और एक-दूसरे के गले लगकर बधाई दी. इस त्योहार के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

द्रौपदी मुर्मू ने ईद-उज-जुहा की दी शुभकामनाएं 

राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स हैंडल पर कहा कि ‘ईद-उज-जुहा के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. यह त्योहार बलिदान, आस्था तथा अनेक आदर्शों के महत्व को समझाता है. आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर समाज और देश के लिए समर्पण की भावना के साथ कार्य करने का संकल्प लें’.

पीएम मोदी ने बकरीद की शुभकामनाएं दी

वहीं, पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर लिखे अपने पोस्ट में कहा,’ ईद-उल-अज़हा की हार्दिक शुभकामनाएं. यह अवसर सद्भाव को प्रेरित करे और हमारे समाज में शांति के ताने-बाने को मज़बूत करे. सभी के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं’.

अन्य नेताओं ने भी ईद-उज-जुहा की शुभकामनाएं दी

देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी ईद-उज-जुहा की शुभकामनाएं दी है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं सभी को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद पेश करता हूं और उम्मीद करता हूं कि ये ईद जम्मू-कश्मीर के लिए, इस देश और दुनिया के मुसलमानों के लिए अच्छे दिन, अमन और भाईचारा लेकर आए.

हम सब ईद की खुशियां मना रहे हैं, वहीं व्यक्तिगत तौर पर मुझे इस बात का जरूर अफसोस है कि एक बार फिर श्रीनगर के ऐतिहासिक जामा मस्जिद में आज ईद की नमाज अदा नहीं करने दी गई. यह फैसले किस आधार पर लिए जाते हैं, इस बात की मुझे जानकारी नहीं है लेकिन कभी न कभी हमें अपने लोगों पर विश्वास करना होगा… आज एक बार फिर जामा मस्जिद पर ईद की नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गई. मुझे लगता है कि कभी न कभी सरकार को इस ओर सोचना चाहिए.”

इसे  भी पढ़ें:- तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भारत में 5000 के पार पहुंचे एक्टिव मामले, 24 घंटों में हुईं 4 मौतें

Latest News

Fatehpur Crime: हैवान बना युवक, महिला को पिलाई शराब, फिर दी खौफनाक मौत

फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला की बेरहमी से हत्या...

More Articles Like This