टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति में हाल ही में बड़ा उछाल आया है. अमेरिका की एक अदालत ने टेस्ला के स्टॉक ऑप्शन को बहाल कर दिया, जिसकी कीमत लगभग 139 बिलियन डॉलर आंकी गई है. इसके बाद उनकी कुल संपत्ति करीब 750 अरब डॉलर तक पहुँच गई है. फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची के अनुसार, इस निर्णय ने मस्क को दुनिया का पहला ट्रिलियनेयर बनने के और करीब ला दिया है. इससे पहले अमेरिका की डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने साल 2018 में टेस्ला की ओर से दिया गया एलन मस्क का वेतन पैकेज फिर से मान्य कर दिया.
एलन मस्क का 2018 टेस्ला स्टॉक पैकेज बहाल
इससे निचली अदालत के उस फैसले को पलट दिया गया जिसने इसे अकल्पनीय बताकर खारिज कर दिया था. कोर्ट ने अपने 49 पन्नों के आदेश में कहा कि अगर इस पैकेज को पूरी तरह रोक दिया जाता, तो मस्क को पिछले 6 सालों की मेहनत और समय का कोई पैसा नहीं मिलता. 2018 का यह पैकेज टेस्ला के वर्तमान शेयर मूल्य के अनुसार लगभग 139 बिलियन डॉलर का है. यदि एलन मस्क इस पैकेज के तहत सभी शेयर विकल्पों का उपयोग करते हैं, तो उनकी टेस्ला में हिस्सेदारी 12.4% से बढ़कर 18.1% हो जाएगी.
एलन मस्क की संपत्ति में बड़ा उछाल
2018 के पे डील में मस्क को रियायती कीमत पर लगभग 304 मिलियन शेयर खरीदने का ऑप्शन दिया गया था, बशर्ते टेस्ला कुछ तय लक्ष्यों को पूरा करे. टेस्ला के बोर्ड ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर उनके वेतन में रुकावट आई, तो एलन मस्क कंपनी छोड़ भी सकते हैं. बता दें, एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और वे स्पेसएक्स रॉकेट वेंचर का नेतृत्व भी कर रहे हैं. इसी हफ्ते मस्क दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बने, जिनकी संपत्ति 600 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, स्पेसएक्स का मूल्य लगभग 800 बिलियन डॉलर आंका गया है, जिससे मस्क की संपत्ति में 168 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई और यह लगभग 677 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई.
अगले साल आईपीओ लाने की योजना बना रही स्पेसएक्स
स्पेसएक्स अगले साल आईपीओ लाने की योजना बना रही है, जिसमें कंपनी का मूल्यांकन लगभग 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. वहीं, इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला में एलन मस्क की 12 प्रतिशत हिस्सेदारी की कीमत लगभग 197 अरब डॉलर है, जिसमें शेयर विकल्प शामिल नहीं हैं. इसके अलावा, मस्क की कंपनी एक्सएआई होल्डिंग्स नए निवेश के लिए बातचीत कर रही है, और इसका मूल्यांकन लगभग 230 बिलियन डॉलर बताया जा रहा है. एक्सएआई होल्डिंग्स में मस्क की 53% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत लगभग 60 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

