Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
गैस डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर (Gas Distribution Sector) की दिग्गज कंपनी गेल (Gail) ने मंगलवार को 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए 2,049 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट (Standalone Net Profit) दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 2,176.97 करोड़ रुपए के प्रॉफिट से 6% कम है. कंपनी के निदेशक मंडल ने FY25 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 1 रुपए का अंतिम लाभांश घोषित किया है.
इस बीच, जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व बढ़कर 35,707 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 32,334.50 करोड़ रुपए था, जबकि EBITDA भी 13.3% बढ़कर 3,216 करोड़ रुपए हो गया. तिमाही के लिए कुल आय बढ़कर 36,273.87 करोड़ रुपए हो गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 32,972.10 करोड़ रुपए थी. FY25 की चौथी तिमाही में व्यय बढ़कर 33,572.80 करोड़ रुपए हो गया, जिसका मुख्य कारण 28,943.92 करोड़ रुपए की अधिक स्टॉक-इन-ट्रेड खरीद थी.
कर से पहले लाभ (PBT) 2,701.07 करोड़ रुपए रहा. वित्त वर्ष 2025 के लिए गेल ने वित्त वर्ष 2024 में 8,836.48 करोड़ रुपए की तुलना में 11,312.32 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि वार्षिक राजस्व 1,30,638.11 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,37,287.56 करोड़ रुपए हो गया. मंगलवार को गेल के शेयरों की कीमत 184 रुपए के आसपास रही. पिछले महीने कंपनी के शेयर में लगभग 2.7% की तेजी आई है. गेल ने FY25 के अक्टूबर-दिसंबर के लिए 4,084 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट घोषित किया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 28% की वृद्धि दर्शाता है.
पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान सरकारी स्वामित्व वाली गैस वितरण कंपनी का शुद्ध लाभ 3,193 करोड़ रुपए था. तिमाही में परिचालन से राजस्व में 6.23% की वृद्धि देखी गई, जो पिछले वर्ष के 34,768 करोड़ रुपए से बढ़कर 36,937 करोड़ रुपए हो गई. कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संदीप कुमार गुप्ता (Sandeep Kumar Gupta) के मुताबिक, गेल ने चौथी तिमाही के परिणामों में 285 मिलियन डॉलर (करीब 2,440 करोड़ रुपए) की असाधारण आय की घोषणा की है.
यह आय एसईएफई मार्केटिंग एंड ट्रेडिंग सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड से मध्यस्थता कार्यवाही को वापस लेने के समझौते के तहत प्राप्त हुई. गेल के बयान में कहा गया है, एलएनजी सप्लायर्स में से एक के साथ 15 जनवरी, 2025 को किए गए निपटान समझौते के परिणामस्वरूप, कंपनी ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के दौरान 2,440.03 करोड़ रुपए (285 मिलियन अमेरिकी डॉलर) को असाधारण आय के रूप में मान्यता दी है.