निवेशकों के लिए गुड न्यूज, इस हफ्ते लॉन्च होंगे तीन नए IPO

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Upcoming IPO: आईपीओ मार्केट में इस हफ्ते बहार देखने को मिलने वाली है. जहां एक ओर एक एसएमई कंपनी अपने आईपीओ की लिस्टिंग की तैयारी में है, वहीं तीन नई कंपनियों के इश्‍यू लॉन्‍च होंगे. निवेशकों के लिए यह हफ्ता रोमांचक हो सकता है, क्योंकि अलग-अलग सेक्टर से आ रहे ये आईपीओ विविध पोर्टफोलियो बनाने का अच्छा मौका दे रहे हैं.

इस हफ्ते खुलेंगे ये 3 नए आईपीओ

सचिरोम लिमिटेड आईपीओ

सचिरोम लिमिटेड आईपीओ 9 जून, 2025 को खुलेगा. इसमें निवेशक 11 जून तक बोली लगा सकेंगे. नए इश्‍यू के जरिए कंपनी 61.62 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्‍य बना रही है. कंपनी ने प्राइस बैंड ₹96 से ₹102 प्रति शेयर तय किया है. सचिरोम लिमिटेड फ्लेवर और फ्रैग्रेंस डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी है. इसका इस्‍तेमाल एफएमसीजी, परफ्यूम, और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में होता है. यह आईपीओ मुख्‍यरूप से उन निवेशकों के लिए आकर्षक हो सकता है जो कंज्यूमर गुड्स और लाइफस्टाइल से जुड़ी कंपनियों में निवेश करना पसंद करते हैं.

जैनिक पावर एंड केबल्स आईपीओ

जैन पावर एंड केबल्स नए आईपीओ के जरिए 51.30 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसका आईपीओ 10 जून को खुलेगा और 12 जून को बंद हो जाएगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंक ₹100 – ₹110 प्रति शेयर निर्धारित किया है. यह कंपनी बिजली के केबल और एल्यूमिनियम वायर रॉड्स बनाती है और EHS (Environment, Health and Safety) स्टैंडर्ड्स को फॉलो करती है. इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर में दिलचस्‍पी रखने वाले निवेशकों के लिए यह एक संभावनाओं से भरा विकल्‍प हो सकता है.

मोनोलिथिक इंडिया आईपीओ

मोनोलिथिक इंडिया आईपीओ 12 जून को खुलेगा. इसमें आप 16 जून तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी आईपीओं के जरिए 82.02 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड ₹135  से ₹143 प्रति शेयर तय किया गया है. इस कंपनी के प्रमोटर प्रबात टेक्रिवाल और उनका परिवार हैं. कंपनी की रणनीति और विजन स्केलेबल बिज़नेस पर फोकस करता है. अगर आप यंग प्रमोटर्स और ग्रोथ-फोकस्ड कंपनियों में विश्वास रखते हैं, तो यह आईपीओ जरूर आपके रडार पर होना चाहिए.

इस हफ्ते की लिस्टिंग: गंगा बाथ फिटिंग्‍स

गंगा बाथ फिटिंग्‍स का आईपीओ 4 से 6 जून 2025 के बीच खुला हुआ था. इसका अलॉटमेंट 9 जून को फाइनल हुआ. कंपनी का लिस्टिंग डे 11 जून है. एसएमई सेक्टर की यह कंपनी बाथरूम फिटिंग्स बनाती है. एसएमई आईपीओ में जोखिम अधिक होता है, लेकिन रिटर्न भी उतना ही प्रभावशाली हो सकता है.

ये भी पढ़ें :- मणिपुर के पांच जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक, इस वजह से प्रशासन ने लिया निर्णय

 

Latest News

28 October 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

28 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This