GST रिफॉर्म से विकास को मिलेगा बढ़ावा, Mukesh Ambani ने गिनाए फायदे

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) में बड़ा बदलाव करते हुए GST स्लैब को घटाकर सिर्फ दो 5% और 18% कर दिया हैं रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुओं जैसे मक्खन, घी, पनीर, स्नैक्स, टूथपेस्ट आदि पर अब केवल 5% टैक्स लगेगा. इससे पहले इन पर 12% या 18% टैक्स लगता था. यह नया नियम 22 सितंबर से फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ लागू होगा. सरकार का कहना है कि इससे आम जनता को राहत मिलेगी और खरीदारी में वृद्धि होगी.

तंबाकू उत्पादों पर 40% का विशेष कर

सरकार ने तंबाकू, सिगरेट और गुटखा जैसे उत्पादों पर 40% का विशेष कर (सुपर टैक्स) लगाने का फैसला किया है. यह कदम स्वास्थ्य सुरक्षा और राजस्व वृद्धि दोनों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. नया नियम 22 सितंबर से लागू होगा. इस बीच दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी ने नए GST रिफॉर्म की सराहना की है. आइए जानते हैं उन्होनें क्या कहा…

क्या बोले Mukesh Ambani ?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने इस जीएसटी सुधार की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा,’यह एक प्रगतिशील कदम है जो ना केवल उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों को किफायती बनाएगा, बल्कि व्यापार करना भी आसान करेगा. यह कदम देश में कंजम्प्शन बढ़ाएगा और महंगाई को कम करेगा.’ साथ ही मुकेश अंबानी ने GST रिफॉर्म ‘कंज्मप्शन आधारित विकास’ को बढ़ावा देने वाला बताया और कहा कि यह भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत है.

रिलायंस रिटेल की बड़ी घोषणा

देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल ने कहा है कि वह इस टैक्स कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को पहले ही दिन से देना शुरू कर देगी. कंपनी की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को हर उस मौके पर लाभ देना चाहते हैं जब कोई चीज सस्ती होती है तो ये सुधार ग्राहकों और कारोबारियों दोनों के लिए फायदेमंद है.

आम जनता को क्या होगा फायदा?

रिलायंस का कहना है कि इस फैसले से किसानों से लेकर ग्राहकों तक हर किसी को फायदा होगा. छोटे व्यवसाय, निर्माता, किराना स्टोर, और सप्लायर सबके लिए अवसर बढ़ेंगे. खासतौर पर त्योहारों के मौसम में जब खर्च बढ़ता है, तब यह बदलाव आम परिवारों के लिए राहत लेकर आएगा.

Latest News

परिवहन विभाग के जरिए प्रदेशवासियों को कल अनेक सौगात देंगे सीएम योगी

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को परिवहन विभाग के जरिए प्रदेशवासियों को अनेक सौगात देंगे। वे परिवहन विभाग की...

More Articles Like This

Exit mobile version