GST संग्रह मई में 16% बढ़कर 2.01 लाख करोड़, लगातार दूसरे महीने दो लाख करोड़ के पार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
देश का सकल वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह मई 2025 में 2.01 लाख करोड़ रुपए रहा, जो मई 2024 के 1.72 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले 16.4% की बढ़त दर्शाता है. रविवार को वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. यह लगातार दूसरा महीना है, जब GST राजस्व दो लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि देश में आर्थिक गतिविधियां मजबूत बनी हुई हैं और उपभोग में स्थिर वृद्धि देखी जा रही है.
अप्रैल 2025 में जीएसटी संग्रह 2.37 लाख करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था, जो मार्च की तुलना में 13% की बढ़त थी. उस दौरान वित्त वर्ष की समाप्ति और समायोजन कारण थे, लेकिन मई में आए मजबूत आंकड़े यह दर्शाते हैं कि यह वृद्धि मौसमी नहीं, बल्कि आर्थिक मजबूती की ओर इशारा कर रही है. शुद्ध जीएसटी राजस्व (रिफंड के बाद की राशि) भी 20% से अधिक की वृद्धि के साथ 1.73 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है.
देश के भीतर से जीएसटी संग्रहण में 13% की बढ़त हुई, जबकि आयात पर आधारित राजस्व में 25.7% की तीव्र वृद्धि दर्ज की गई. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, भारत की समग्र अर्थव्यवस्था भी स्थिर गति से आगे बढ़ रही है. 30 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश ने FY24-25 के लिए निर्धारित 6.5% की विकास दर का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है.
जनवरी से मार्च तिमाही में अर्थव्यवस्था ने 7.4% की दर से विस्तार किया, जो पहले की मंदी से एक मजबूत वापसी को दर्शाता है. उपभोग में भी सुधार देखा गया है, जो देश की वृद्धि का एक प्रमुख आधार है. FY23-24 में 5.6% की वृद्धि के बाद इसमें फिर से तेजी आई है. अप्रैल में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं (जैसे घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स) की बिक्री में 6.4% की वृद्धि हुई, हालांकि यह मार्च में दर्ज 6.9% की वृद्धि से थोड़ी कम है. अप्रैल-मई के आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि आर्थिक गतिविधियों में निरंतर सुधार हो रहा है और कर संग्रहण में मजबूती बनी हुई है. बेहतर अनुपालन और व्यापारिक गतिविधियों में विस्तार इसके प्रमुख कारण माने जा रहे हैं.
Latest News

WhatsApp, Insta और Facebook चलाने के लिए भी अब देने होंगे पैसे? प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने की तैयारी में Meta

Meta Premium Subscription: इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप का इस्‍तेमाल आजकल लगभग सभी लोग ही करते है, जिसके लिए यूजर्स...

More Articles Like This

Exit mobile version