जून में 6.2% बढ़कर 1.85 लाख करोड़ रुपए रहा GST collection

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत का गुड्स और सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन जून 2025 में सालना आधार पर 6.2% बढ़कर 1.85 लाख करोड़ रुपए हो गया है. सरकारी की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आधिकारिक डेटा से यह जानकारी मिली. इससे पहले अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन (GST collection ) ऑल-टाइम हाई 2.37 लाख करोड़ रुपए और मई में 2.01 लाख करोड़ रुपए पर था. एक जुलाई को जीएसटी लागू होने के 8 साल पूरे होने पर सरकार ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में जीएसटी कलेक्शन दोगुना होकर FY25 में रिकॉर्ड 22.08 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जो FY21 में 11.37 लाख करोड़ रुपए था. 2024-25 में औसत जीएसटी कलेक्शन 1.84 लाख करोड़ रुपए रहा था.

2020-21 में 11.37 लाख करोड़ रुपए था जीएसटी कलेक्शन

वहीं, 2020-21 में जीएसटी कलेक्शन 11.37 लाख करोड़ रुपए था, जिसमें मासिक औसत कलेक्शन 95,000 करोड़ रुपए था. इसके अगले वर्ष जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 14.83 लाख करोड़ रुपए और फिर 2022-23 में 18.08 लाख करोड़ रुपए और 2023-24 में जीएसटी कलेक्शन 20.18 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो अनुपालन और आर्थिक गतिविधि में लगातार वृद्धि दर्शाता है.

पीएम मोदी ने क्‍या कहा ?

पीएम मोदी ने कहा, 1 जुलाई, 2017 को जीएसटी लागू होने के आठ साल बाद, यह एक ऐतिहासिक सुधार के रूप में सामने आया है, जिसने भारत के आर्थिक परिदृश्य को नया आकार दिया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक बयान में कहा, अनुपालन बोझ को कम करके, इसने विशेष रूप से छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए व्यापार करने में आसानी में बहुत सुधार किया है. जीएसटी ने आर्थिक विकास के लिए एक शक्तिशाली इंजन के रूप में भी काम किया है, जबकि भारत के बाजार को एकीकृत करने की इस यात्रा में राज्यों को समान भागीदार बनाकर सच्चे सहकारी संघवाद को बढ़ावा दिया है.
जीएसटी को एक राष्ट्र, एक कर के उद्देश्य से किया गया था पेश
जीएसटी के तहत पिछले 8 वर्षों में करदाताओं की संख्या 60 लाख से दोगुनी होकर 1.51 करोड़ से अधिक हो गई है. जीएसटी को एक राष्ट्र, एक कर के उद्देश्य से पेश किया गया था. जीएसटी आने के साथ ही विभिन्न अप्रत्यक्ष करों की एक विस्तृत श्रृंखला को एक कर दिया गया. जीएसटी ने उत्पाद शुल्क, सेवा कर और वैट जैसे करों की जगह ले ली है. इससे देश में कर प्रणाली में एकरूपता आई है.

More Articles Like This

Exit mobile version