अक्टूबर 2025 में GST संग्रह में 4.6% की वृद्धि, FY26 में कुल संग्रह 13.89 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
जीएसटी 2.0 सुधारों और दरों के तार्किकीकरण के बावजूद, अक्टूबर महीने में जीएसटी संग्रह में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई है. शनिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बीते महीने अक्टूबर में जीएसटी राजस्व सालाना आधार पर 4.6% बढ़कर 1,95,936 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 1,87,346 करोड़ रुपये रहा था. इसके साथ ही, अक्टूबर लगातार 10वां महीना रहा जब GST राजस्व 1.8 लाख करोड़ रुपये के स्तर से ऊपर दर्ज किया गया.
आंकड़ों के अनुसार, FY26 की अप्रैल से अक्टूबर अवधि के दौरान कुल जीएसटी संग्रह 13,89,367 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो FY25 की समान अवधि के 12,74,442 करोड़ रुपये की तुलना में 9% की सालाना वृद्धि को दर्शाता है. इसके अलावा, आंकड़ों में जानकारी मिलती है कि रिफंड की कटौती के बाद सरकार का शुद्ध कर संग्रह अक्टूबर में 1,69,002 करोड़ रुपए रहा, जो कि बीते वर्ष की समान अवधि के 1,68,054 करोड़ रुपए से 0.6% की वृद्धि है.
इस बीच, जीएसटी सुधारों के चलते इस वर्ष उपभोग में 10% से अधिक की वृद्धि होने की उम्मीद की जा रही है. जिसका मतलब 20 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त खपत का होना है. भारत में केपीएमजी के पार्टनर और इनडायरेक्ट टैक्स के नेशनल हेड अभिषेक जैन ने कहा, उच्च ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन एक मजबूत फेस्टिव सीजन, उच्च मांग और व्यवसायों द्वारा अच्छी तरह से अपनाए गए रेट स्ट्रक्टर को दर्शाता है.
उपभोग और टैक्स अनुपालन में सुधार इस बात का संकेत है कि अर्थव्यवस्था सही दिशा में आगे बढ़ रही है. इससे पहले सितंबर महीने में जीएसटी राजस्व सालाना आधार पर 9.1% की वृद्धि के साथ 1.89 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. वहीं, वित्त वर्ष 2026 की सितंबर तिमाही में कुल जीएसटी संग्रह 7.7% बढ़कर 5.71 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो आर्थिक गतिविधियों में लगातार मजबूती को दर्शाता है.
Latest News

अमेरिका-पाकिस्तान ने मुझे सत्ता से हटाने की रची साजिश, छात्र आंदोलन की आड़ में हिंसा को भड़काया-शेख हसीना

New Delhi: बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना ने कहा है कि अमेरिका और पाकिस्तान ने मिलकर उन्हें सत्ता...

More Articles Like This