सूर्य के पास आते ही 3I/ATLAS में दिखा बड़ा बदलाव, वैज्ञानिक भी हैरान, बोले-पहले ऐसा कभी नहीं…

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

3I ATLAS Brightening:   हमारा ब्राह्माण अनेक रहस्‍यों से भरा हुआ है. इसी बीच आसमान में एक रहस्यमयी धूमकेतु दिखाई दिया है, जो हमारे सौरमंडल का हिस्सा नहीं है. इस धूमकेतु को देखकर वैज्ञानिक भी हैरान रह गए. क्‍योंकि सूर्य के पास पहुंचते ही इसकी चमक ने सभी उम्‍मीदों को पार कर दिया. हालांकि वैज्ञानिकों ने इसे 3I/ATLAS नाम दिया है, जो किसी और तारामंडल से आया है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, इससे पहले सिर्फ दो ही ऐसे अंतरतारकीय (Interstellar) मेहमान देखे गए थे, पहला साल 2017 में ‘ओउमुआमुआ’ और दूसरा 2019 में ‘2I/बोरिसोव’. ऐसे में 3I/ATLAS तीसरा ऐसा मेहमान है, जिसने हमारे सौरमंडल की यात्रा की.

उम्मीद से कई गुना तेज़ चमकने लगा धूमकेतु

बता दें कि 29 अक्टूबर को जब 3I/ATLAS सूरज के सबसे करीब पहुंचा, तो वैज्ञानिकों को लगा कि इसकी चमक सामान्य धूमकेतुओं की तरह धीरे-धीरे बढ़ेगी. लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ. यह धूमकेतु उम्मीद से कई गुना तेज़ चमकने लगा, जिसे देख वैज्ञानिक भी हैरान हो गए और उनको यह समझ नहीं आया कि इसका यह असामान्य व्यवहार क्यों है.

दरअसल, आमतौर पर सूरज के करीब आने पर धूमकेतु की बर्फ गैस में बदल जाती है. जिसके बाद वो धूल और गैस का एक चमकदार बादल बनता है और यही भाग हमें दूर से चमकता हुआ दिखता है. लेकिन 3I/ATLAS की चमक बढ़ने की रफ्तार सामान्य धूमकेतुओं से कहीं तेज़ थी.

NASA के सैटेलाइट्स कर रहे निगरानी

इस रहस्यमयी धूमकेतु की निगरानी NASA के कई सैटेलाइट्स द्वारा की जा रही है, जिसमें STEREO-A, STEREO-B, SOHO और GOES-19 शामिल है. फिलहाल पृथ्वी से इसे देखना मुश्किल है क्योंकि यह सूरज की रोशनी के बहुत पास है. ऐसे में वैज्ञानिकों का अनुमान है कि नवंबर 2025 के मध्‍य तक, जब यह सूरज की चमक से बाहर आएगा, तब इसे फिर से टेलिस्कोप के जरिए देखा जा सकेगा.

वैज्ञानिक भी उलझे: चमक क्यों इतनी तेज़?

वैज्ञानिकों का मानना है कि 3I/ATLAS की तेज चमक के पीछे दो मुख्य कारण हो सकते हैं. वहीं, यह धूमकेतु सूरज की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहा है, जिससे इसकी सतह पर बर्फ और गैस की प्रतिक्रिया असामान्य रूप से तेज हो गई. इसकी संरचना बाकी धूमकेतुओं से अलग हो सकती है. अर्थात जिस तारामंडल से यह आया है, वहां के ग्रहों और तारों की रासायनिक बनावट हमारे सौरमंडल से अलग हो सकती है.

बर्फ, गैस और सूरज का खेल

इसके अलावा, कुछ शोधकर्ताओं का मानना है कि इस धूमकेतु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा ज्यादा है. वहीं, सूर्य के करीब जाने पर यह कार्बन डाइऑक्साइड अंदर की बर्फ को ठंडा रखती रही, जिससे पानी की बर्फ भाप में नहीं बदली, लेकिन जैसे ही यह और पास आया, यह प्रक्रिया अचानक शुरू हो गई, और धूमकेतु की चमक तेजी से बढ़ गई.

रहस्य अभी भी बरकरार

वैज्ञानिकों का कहना है कि 3I/ATLAS का भविष्य अनिश्चित है. उनका मानना है कि इसकी चमक स्थिर हो जाए, या फिर अचानक घटने लगे. फिर भी इतना तय है कि यह अंतरतारकीय मेहमान आने वाले महीनों में और भी रहस्य उजागर करेगा, और हमारे सौरमंडल के बारे में नई जानकारी देगा.

इसे भी पढें:-किस देश के पास है दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन? पलक झपकते ही अच्छे-खासे शहर को बना देता है खंडहर

Latest News

अमेरिका-पाकिस्तान ने मुझे सत्ता से हटाने की रची साजिश, छात्र आंदोलन की आड़ में हिंसा को भड़काया-शेख हसीना

New Delhi: बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना ने कहा है कि अमेरिका और पाकिस्तान ने मिलकर उन्हें सत्ता...

More Articles Like This