World Hell Place : दुनिया में कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां जाकर लगता है मानो इंसान किसी और ग्रह पर पहुंच गया हो. प्राप्त जानकारी के अनुसार इथियोपिया (Ethiopia) का दानाकिल डिप्रेशन (Danakil Depression) उन्हीं में से एक है. बता दें कि यह जगह इतनी गर्म और खतरनाक है कि इसे लोग नर्क का दरवाजा कहते हैं. जानकारी के मुताबिक, यह इलाका समुद्र तल से लगभग 125 मीटर नीचे स्थित है. कहा जाता है कि यहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है. क्योंकि यहां की जमीन से लगातार भाप, गैस और लावा निकलते रहते हैं. यह जगह किसी जलते हुए ग्रह जैसी लगती है.
माना जाता है कि आज से लगभग 50,000 साल पहले यह इलाका लाल सागर का हिस्सा हुआ करता था. इसके साथ ही धीरे-धीरे यहां के ज्वालामुखी विस्फोटों और टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल से सागर सूख गया. बताया जा रहा है कि सिर्फ लावा, नमक की परतें और एसिडिक झीलें बची. बता दें कि कुछ दिनों बाद यह इलाका एक विशाल रेगिस्तानी गड्ढे में बदल गया. आज इसे अफार ट्रायंगल कहा जाता है और यहां की धरती सतह लगातार बदल रही है.
दानाकिल की सबसे खूबसूरत पहचान
बता दें कि दानाकिल की सबसे खूबसूरत पहचान हैं. क्योंकि यहां की जमीन रंगीन झीलें और खनिजों से चमकती जमीन है. जानकारी के मुताबिक, यहां की मिट्टी और झीलें पीले, हरे, नीले और लाल रंग में दिखाई देती हैं. कहा जाता है कि यहां का नमक और खनिज जब मैग्मा और एसिड के संपर्क में आते हैं तो केमिकल रिएक्शन से अलग-अलग रंगों की परतें बनती हैं. मानो किसी कलाकार ने धरती पर रंग बिखेर दिए हों.
वैज्ञानिकों के रिसर्च के लिए पसंदीदा जगह
बता दें कि यह इलाका देखने में जितना सुंदर है, उतना ही खतरनाक भी. क्योंकि यहां की झीलों में पानी के बजाय सल्फ्यूरिक एसिड भरा होता है. इसी वजह से इन्हें एसिड लेक्स कहा जाता है. इसके साथ ही इनका तापमान इतना ज्यादा होता है कि इंसान वहां कुछ मिनट भी नहीं टिक सकता. लेकिन फिर भी वैज्ञानिक इस जगह को मंगल ग्रह जैसी परिस्थितियों को समझने के लिए प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल करते हैं.
दानाकिल घूमने के लिए अच्छा समय
माना जाता है कि इस इलाके में जाना किसी एडवेंचर से कम नहीं है. ऐसे में अगर आप दानाकिल ट्रिप पर जा रहे हैं तो हमेशा किसी स्थानीय गाइड के साथ जाएं. इतना ही नही बल्कि यहां जानें से पहले मजबूत जूते और सनप्रोटेक्शन गियर साथ रखें और सावधानी के लिए एसिडिक झीलों से दूर रहें. बता दें कि यहां घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च के बीच माना जाता है. इसके साथ ही इन शहरों में घूमने के लिए और ऊपर से देखने के लिए हेलीकॉप्टर राइड भी उपलब्ध है, जिससे पूरा इलाका किसी दूसरे ग्रह जैसा दिखता है.
धरती के इतिहास की खुली किताब दानाकिल
कहा जाता है कि दानाकिल सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि धरती के इतिहास की खुली किताब है. क्योंकि यहां की गर्मी, केमिकल युक्त झीलों के साथ ज्वालामुखीय स्ट्रक्चर वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद करते हैं कि धरती और दूसरे ग्रह का निर्माण कैसे हुआ. इस दौरान यह इलाका यह साबित करता है कि हमारी धरती कितनी जीवंत, शक्तिशाली और रहस्यमय है.

