GST राहत से टूटा 10 वर्षों का रिकॉर्ड, लोगों ने नवरात्रि में की बंपर खरीदारी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में किए गए बदलाव और टैक्स राहत का सकारात्मक असर इस बार नवरात्रि पर साफ नजर आया. सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारत की उपभोक्ता अर्थव्यवस्था ने पिछले 10 वर्षों में इस नवरात्रि सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की है. जीएसटी ढांचे को सरल और संतुलित करने से आवश्यक और लग्जरी दोनों तरह के सामानों पर टैक्स का बोझ कम हुआ है, जिसके चलते लोगों ने आत्मविश्वास के साथ खरीदारी की. खासकर होम अप्लायंसेज और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की मांग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिली है.
ऑटोमोबाइल कंपनियों को इस नवरात्रि में सबसे ज्यादा फायदा हुआ. जीएसटी में कटौती के बाद मारुति सुजुकी ने पिछले एक दशक में अपनी बेस्ट नवरात्रि सेल्स रिकॉर्ड की. उनकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हो गई. कंपनी ने 1,50,000 बुकिंग्स हासिल कीं और उम्मीद है कि ये 2,00,000 तक पहुंच जाएंगी. पिछले साल नवरात्रि में 85,000 गाड़ियां बिकी थीं. इस बार फेस्टिवल के पहले 8 दिनों में 1.65 लाख गाड़ियों की डिलीवरी हुई, जिसमें पहले दिन ही 30,000 कार्स बिकीं, जो 35 सालों में मारुति का बेस्ट सिंगल-डे परफॉर्मेंस है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 60% की रिटेल सेल्स ग्रोथ देखी. हुंडई में क्रेटा और वेन्यू की स्ट्रॉन्ग डिमांड की वजह से SUV सेल्स उनकी टोटल सेल्स का 72% से ज्यादा थी. हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम में कस्टमर्स की संख्या दोगुनी हो गई, खासकर कम्यूटर टू-व्हीलर्स में अच्छी ग्रोथ देखी गई. टाटा मोटर्स ने 50,000 से ज्यादा गाड़ियां बेचीं, जिसमें अल्ट्रोज, पंच, नेक्सन और टियागो मॉडल्स टॉप पर रहे. बजाज ऑटो ने भी फेस्टिव सीजन में अच्छी सेल्स रिकॉर्ड की.

इलेक्ट्रॉनिक्स में भी बूम

इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में इस नवरात्रि सीजन के दौरान मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कई ब्रांड्स ने डबल-डिजिट ग्रोथ दर्ज की. हायर की बिक्री में 85% की बढ़ोतरी हुई, जिसके चलते ₹2.5 लाख से अधिक कीमत वाले 85-इंच और 100-इंच टीवी का दिवाली से पहले ही स्टॉक लगभग खत्म हो गया. कंपनी ने नवरात्रि के दौरान हर दिन 65-इंच टीवी की 300 से 350 यूनिट्स बेचीं. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने भी अपनी पूरी प्रोडक्ट रेंज में “एक्सपोनेंशियल ग्रोथ” दर्ज की, जबकि रिलायंस रिटेल ने 20–25% तक की वृद्धि दर्ज की. इस दौरान बड़े स्क्रीन वाले टीवी, स्मार्टफोन्स और फैशन कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिक्री देखने को मिली.

फेस्टिव इकोनॉमी का आउटलुक

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ब्रांड्स और रिटेलर्स ने 25% से 100% तक की सेल्स ग्रोथ देखी. भारत का फेस्टिव सीजन, जिसमें ओणम, दुर्गा पूजा और दशहरा शामिल हैं. साल की सबसे बड़ी कंजम्पशन पीरियड बन गया है, जो टोटल फेस्टिव सेल्स का 40-45% है. नवरात्रि की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग डिमांड दिखाती है कि GST कट्स ने सामानों को ज्यादा अफोर्डेबल बनाया और कंज्यूमर सेंटिमेंट को बूस्ट किया, जिससे भारत की कंजम्पशन-ड्रिवेन इकोनॉमी को फेस्टिव सीजन में जबरदस्त पुश मिल है.
Latest News

नेपाल में बारिश से तबाही, भूस्खलन की आशंका के बीच काठमांडू में वाहनों की आवाजाही पर तीन दिनों का प्रतिबंध

Kathmandu: नेपाल में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. नेपाल सरकार ने लगातार हो...

More Articles Like This

Exit mobile version