Hyundai Motor India ने 10 साल में बेच डाली 1.2 मिलियन Creta कार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपनी लोकप्रिय मिड-साइज़ एसयूवी, क्रेटा की 10वीं वर्षगांठ मनाई है, जुलाई 2015 में इसके लॉन्च के बाद से घरेलू बाजार में अपमी धमक बनाए हुए है. अब तक कंपनी बिक्री के मामले में 1.2 मिलियन यूनिट को पार कर गई है. क्रेटा ने लॉन्च के बाद से हर कैलेंडर वर्ष में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मिड-साइज़ एसयूवी (Mid-size SUV) के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखी है, और वर्तमान में इस सेगमेंट में 31% से अधिक की बाजार हिस्सेदारी रखती है. यह जनवरी और जून 2025 के बीच भारत की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी भी थी, जो उन छह महीनों में से तीन में कुल वाहन बिक्री में शीर्ष पर रही.

दोगुनी से अधिक हुई कार की बिक्री

पिछले दशक में मॉडल की बिक्री दोगुनी से अधिक हो गई है – 2016 में 92,926 इकाई से 2024 में 1,86,919 इकाई तक. सनरूफ से लैस वेरिएंट अब कुल क्रेटा बिक्री का लगभग 70% हिस्सा बनाते हैं. हुंडई ने पहली बार कार खरीदने वालों में क्रेटा को चुनने में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी है, उनकी हिस्सेदारी 2020 में 12% से बढ़कर 2024 में 29% हो गई है. क्रेटा पेट्रोल, डीज़ल, टर्बो-पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध हैं.

हुंडई 13 देशों में करती है निर्यात

हुंडई भारत में निर्मित इस मॉडल का 13 देशों में निर्यात करती है, और अब तक 2.87 लाख से ज़्यादा यूनिट्स विदेश भेजी जा चुकी हैं. पिछले कुछ वर्षों में, हुंडई ने कई फ़ीचर अपग्रेड पेश किए हैं और ज़्यादा से ज़्यादा खरीदारों को आकर्षित करने के लिए नाइट और एडवेंचर वेरिएंट जैसे स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं. ब्रांड ने समय के साथ इस एसयूवी को नए रूप में भी पेश किया है—2015 में “परफेक्ट एसयूवी” से लेकर 2024 में “द अनडिस्प्यूटेड अल्टीमेट एसयूवी” तक.
Latest News

चर्च पर हमला, दुकानों और मकानों में लगाई आग…IS समर्थित विद्रोहियों ने पूर्वी कांगो में मचाया उपद्रव, 21 लोगों की मौत

Congo church attack: इस्लामिक स्टेट समर्थित विद्रोहियों ने पूर्वी कांगो में काफी उपद्रव मचाया. इस दौरान उन्‍होंने चर्च...

More Articles Like This

Exit mobile version