भारत बना Coca-Cola का दीर्घकालिक पावरहाउस, COO हेनरिक ग्नानी ब्राउन ने किया खुलासा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Coca-Cola India: कोका-कोला के मुख्य परिचालन अधिकारी और एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हेनरिक ग्नानी ब्राउन ने कहा कि भारत कंपनी के लिए दीर्घकालिक संभावनाओं वाला बाजार बना हुआ है. उन्होंने Barclays Global Consumer Staples Conference में बताया कि भारत का उपभोक्ता आधार 1.4 बिलियन से अधिक है और भविष्य में पेय पदार्थों की खपत लगातार बढ़ेगी.

ब्राउन ने कहा, भारत में कई नए खिलाड़ी प्रवेश कर रहे हैं, जो उद्योग के विस्तार के लिए अच्छा है. लेकिन कंपनी अपनी दीर्घकालिक रणनीति से विचलित नहीं होगी और सही नींव और निवेश पर ध्यान बनाए रखेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी छोटे प्रतियोगी हमलों का जवाब देने में सक्षम है, लेकिन लंबे समय की योजना से पीछे नहीं हटेगी. Hindustan Coca-Cola Beverages में हालिया हिस्सेदारी बिक्री पर ब्राउन ने कहा कि हर बॉटलर में मल्टी-जेनरेशनल विश्वास मौजूद है, जो व्यापार को अगले पीढ़ियों तक मजबूत बनाए रखेगा.

यह भी पढ़े: GST सुधार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम: लघु उद्योग भारती

More Articles Like This

Exit mobile version