विदेशी निवेश के शीर्ष तीन एशियाई लाभार्थियों में भारतीय बाजार शामिल: BofA Securities

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities) के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि टैरिफ संबंधी अनिश्चितताएं कम होने के बाद भारतीय बाजार विदेशी निवेश आकर्षित करने वाले एशिया के शीर्ष तीन बाजारों में शामिल होंगे, जिसमें रुपया और स्थानीय मुद्रा-मूल्यवान बांड को सबसे अधिक लाभ होगा. बोफा सिक्योरिटीज में वैश्विक उभरते बाजारों की निश्चित आय रणनीति के प्रमुख डेविड हॉनर ने मंगलवार को कहा, ” एशिया में भारत निवेश के लिए सर्वोत्तम बाजारों में से एक होना चाहिए, क्योंकि इसमें विकास के लिए कई प्रेरक शक्तियाँ हैं, जो अन्य बाजारों में नहीं हैं.”
उन्होंने कहा कि ताइवान और दक्षिण कोरिया भी निवेशकों की रुचि आकर्षित कर सकते हैं. तेजी का दृष्टिकोण मंगलवार को रुपया 85.59 पर था और 2024 में 2.9% की गिरावट के बाद इस साल के लिए लगभग स्थिर है. हौनर को उम्मीद है कि 2025 के अंत तक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 84 तक बढ़ जाएगा. हालांकि कमजोर डॉलर के कारण रुपया अगले वर्ष 84 से ऊपर जा सकता है , लेकिन हौनर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक द्वारा आरक्षित निधियां जमा किए जाने के कारण रुपया इसी स्तर पर बना रहेगा.
हौनर ने कहा कि नरम डॉलर और उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना से निवेशकों के आकर्षित होने की संभावना है. “मुझे उम्मीद है कि हमें वर्ष की दूसरी छमाही से अधिक पूंजी प्रवाह प्राप्त होगा, और हम इस बात के और सबूत देखेंगे कि वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीति कम हो रही है और लोग उभरते बाजारों में निश्चित आय के साथ अधिक सहज महसूस करेंगे, जिससे अधिक पूंजी प्रवाह होगा.”
इस वर्ष अमेरिकी बांड प्रतिफल में वृद्धि हुई है तथा डॉलर में गिरावट आई है, क्योंकि इस बात की आशंका है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियां मुद्रास्फीतिकारी होंगी तथा ट्रेजरी में बिकवाली को बढ़ावा देंगी. आशावादी परिदृश्य के बावजूद, विदेशी निवेशकों ने अप्रैल और मई में भारतीय सरकारी बांडों में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी, जिससे शुद्ध आधार पर 320 अरब रुपए (3.74 अरब डॉलर) से अधिक की बिकवाली हुई.
हाउनर ने कहा कि यह बिकवाली व्यापार तनाव के प्रभाव की चिंताओं के कारण हुई, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी मुद्रा बाजार कोषों में बहुत अधिक पूंजी लगी हुई है, जो इस वर्ष के अंत में आनी शुरू हो सकती है. हॉनर भारत के पांच वर्षीय सरकारी बांडों को प्राथमिकता देते हैं तथा उम्मीद करते हैं कि बांड वक्र पर प्रतिफल में 25-50 आधार अंकों की गिरावट आएगी. मंगलवार को पांच वर्षीय बांड पर प्रतिफल 5.85% था.
Latest News

Hariyali Teej 2025: अपने हाथों में रचाएं ऐसी मेहंदी, सखियां हो जांएगी जल-भुनकर राख

Hariyali Teej 2025: सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है....

More Articles Like This