भारतीय रेलवे ने मौनी अमावस्या पर चलाईं 244 स्पेशल ट्रेनें, 4.5 लाख यात्रियों ने किया सफर

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mauni Amavasya special trains 2026: मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने 3 जनवरी 2026 से देशभर में 244 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया. सोमवार को रेल मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इन ट्रेनों के जरिए करीब 4.5 लाख यात्रियों ने सफर किया. आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा 158 स्पेशल ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे (NCR) द्वारा चलाई गईं. इसके बाद उत्तर पूर्वी रेलवे (NER) ने 55 और उत्तरी रेलवे (NR) ने 31 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया.

मौनी अमावस्या पर रेलवे का सफल प्रबंधन

रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया,भारतीय रेल ने मौनी अमावस्या के दौरान रेल यातायात का सफलतापूर्वक प्रबंधन किया और 3 जनवरी 2026 से देशभर में 244 स्पेशल ट्रेनें चलाईं, जिससे श्रद्धालुओं की सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित हुई. बयान में आगे कहा गया, उत्तरी रेलवे (एनआर) ने 31, उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने 158 और उत्तर पूर्वी रेलवे (एनईआर) ने 55 रेलगाड़ियों का संचालन किया गया, जिसमें लगभग 4.5 लाख यात्रियों ने यात्रा की.

प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर भारी भीड़

त्योहारों के दौरान यात्रियों को सुरक्षित और परेशानी मुक्त सफर उपलब्ध कराने के लिए विशेष ट्रेनों की पहले से विस्तृत योजना बनाई गई और उनका प्रभावी ढंग से संचालन किया गया. रेलवे के अनुसार, प्रयागराज में 18 जनवरी को त्योहार से जुड़ी सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली, जिसके मद्देनज़र 40 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. इनमें 11 उत्तरी रेलवे (NR), 22 उत्तर मध्य रेलवे और 7 उत्तर पूर्वी रेलवे की ट्रेनें शामिल थीं, जिनसे लगभग एक लाख यात्रियों ने यात्रा की.

नियमित ट्रेनों का समय पर संचालन

गौरतलब है कि सभी नियमित रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय पर संचालित हुईं, जो भारतीय रेलवे की मजबूत योजना और उच्च परिचालन क्षमता को दर्शाता है. स्पेशल ट्रेनों का सफल संचालन यह साबित करता है कि रेलवे व्यस्त त्योहारों के दौरान भी यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और निर्बाध सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. साथ ही, रेलवे बड़े पैमाने पर यात्री आवागमन को बेहतर तरीके से संभालने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी, संसाधन प्रबंधन और विभिन्न जोनों के बीच समन्वय का लगातार उपयोग कर रहा है.

यह भी पढ़े: भारत के Office Market के लिए प्राइमरी ग्रोथ इंजन बना GCC, 45% हुई लीज में हिस्सेदारी

Latest News

‘बुल्गारिया के राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा!’, एक नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं रूमेन रादेव, देश में राजनीतिक भूचाल

Sofia: बुल्गारिया के राष्ट्रपति रूमेन रादेव ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. वह...

More Articles Like This