Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
बीते एक हफ्ते में भारतीय स्टार्टअप्स (Indian Startups) ने 25 डील्स के माध्यम से 102.93 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है. इसमें शुरुआती चरण और विकास चरण की डील शामिल हैं. Bengaluru और Delhi-NCR स्थित स्टार्टअप सात-सात डील के साथ फंडिंग की दौड़ में सबसे आगे रहे, इसके बाद मुंबई और चेन्नई का स्थान रहा. फंडिंग प्राप्त करने वाले सेक्टरों में क्लीनटेक, साइबर सिक्योरिटी, ऐडटेक और हेल्थटेक प्रमुख थे, जो दिखाता है कि भारत में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी में निवेशकों का रुझान बना हुआ है.
फंडिंग प्राप्त करने में हेल्थटेक स्टार्टअप्स (Healthtech Startups) चार डील के साथ शीर्ष स्थान पर थे, इसके बाद ई-कॉमर्स और फूडटेक कंपनियों का स्थान रहा, जिनमें से प्रत्येक ने तीन डील हासिल की. मीडिया और एंटरटेनमेंट, प्रॉपटेक, एडटेक, सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस और अन्य सेक्टरों में भी कई फंडिंग राउंड हुए. विकास चरण फंडिंग में सबसे आगे क्लीनटेक केंद्रित एनबीएफसी मेटाफिन रही, जिसने अपने सीरीज ए राउंड में 10 मिलियन डॉलर जुटाए.
विकास चरण में फंड जुटाने वालों में साइबरसिक्यूरिटी फर्म क्यून्यू लैब्स शामिल है, जिसने 7 मिलियन डॉलर जुटाए और नियोबैंकिंग स्टार्टअप कैलिडोफिन ने 5 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई. इसके अतिरिक्त ऐडटेक प्लेटफॉर्म कॉलेजदेखो और मरीन सर्विसेज कंपनी सदभाव ऑफशोर ने भी फंडिंग जुटाई है. शुरुआती चरण के फंडिंग में ब्यूटी टेक और डिस्कवरी प्लेटफॉर्म कुल्ट ने 20 मिलियन डॉलर जुटाए है, जिससे यह सप्ताह का सबसे बड़ा शुरुआती चरण की फंडिंग डील बन गई है.
एसएएएस स्टार्टअप फ्यूज (SaaS Startup Fuse) ने 12.2 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है. अन्य स्टार्टअप जिन्होंने शुरुआती चरण की फंडिंग जुटाई है,उनमें हेल्थटेक प्लेटफॉर्म हेक्साहेल्थ और फूडटेक कंपनी अन्वेषण शामिल हैं. फंडिंग प्राप्त करने वालों में एआई आधारित अंग्रेजी लर्निंग प्लेटफॉर्म स्टिमुलर, कंटेंट क्रिएशन प्लेटफॉर्म मुगाफी और अन्य शामिल हैं. इसके अलावा, हेल्थटेक स्टार्टअप इकिनकेयर और ऑफलाइन सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म जैम ने फंडिंग जुटाई है. हालांकि, राशि का खुलासा नहीं किया है.
ये डील भारत के बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम में विभिन्न क्षेत्रों में निवेशकों के बढ़ते रुझान को दर्शाते हैं. इस बीच पिछले सप्ताह 22 भारतीय स्टार्टअप ने करीब 112.35 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की थी. इसमें छह विकास-चरण निवेश और 12 शुरुआती चरण की डील्स शामिल थीं.