Sensex Closing bell: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 765.47 अंक या 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,857.79 और निफ्टी 232.85 अंक या 0.95 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,363.30 पर था.
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक दबाव देखा गया. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 936.10 अंक या 1.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 56,002.20 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 264.45 अंक या 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,428.20 पर था.
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
बाजार में करीब सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं. ऑटो, फार्मा, मेटल, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रा और कंजप्शन सबसे ज्यादा गिरने वाले इंडेक्स थे. सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, इन्फोसिस, बीईएल, एलएंडटी, सन फार्मा और एचयूएल टॉप लूजर्स थे. एनटीपीसी, टाइटन, ट्रेंड, आईटीसी और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स थे.
कैसे हुई थी शेयर बाजार की शुरुआत?
बता दें कि शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई थी. सुबह करीब 9.38 बजे, सेंसेक्स 272.30 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,350.96 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 75.60 अंक या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,520.55 पर था.