Mobile Phone Exports India: भारत के मोबाइल फोन निर्यात ने बढ़ाई इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात की रफ्तार, FY26 में 47% की भारी वृद्धि

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mobile Phone Export India. भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात क्षेत्र (Electronics Export Zone) में मोबाइल फोन (Mobile Phone) से जुड़े सेगमेंट की मजबूती के चलते FY25-26 की पहली तिमाही में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है. इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (India Cellular and Electronics Association) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से जून 2025 के बीच भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात (Electronics Export) बढ़कर 12.4 अरब डॉलर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 8.43 अरब डॉलर था. यह लगभग 47% की सालाना वृद्धि को दर्शाता है, जिसमें मोबाइल फोन निर्यात की मुख्य भूमिका रही है.

भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में ज़बरदस्त उछाल

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के मुताबिक, भारत का कुल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात FY24 में 29.1 अरब डॉलर था, जो बढ़कर FY25 में 38.6 अरब डॉलर तक पहुंच गया. ICEA का अनुमान है कि मौजूदा रफ्तार बनी रही, तो FY26 में यह निर्यात 46 से 50 अरब डॉलर के बीच हो सकता है. बीते 10 वर्षों में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन ने भी तेज़ उड़ान भरी है. यह 31 अरब डॉलर से बढ़कर 133 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. इस जबरदस्त वृद्धि में मोबाइल फोन एक्सपोर्ट ने सबसे अहम भूमिका निभाई है. FY25 की पहली तिमाही में मोबाइल फोन निर्यात में 55% की बढ़त दर्ज की गई और यह 4.9 अरब डॉलर से बढ़कर 7.6 अरब डॉलर तक पहुंच गया.

FY26 तक 50 अरब डॉलर छूने का अनुमान

मोबाइल फोन के अलावा, सोलर मॉड्यूल, स्विचिंग और राउटिंग उपकरण, चार्जर, एडॉप्टर और अन्य कंपोनेंट्स जैसे गैर-मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स भी 37% की वृद्धि के साथ 3.53 अरब डॉलर से बढ़कर 4.8 अरब डॉलर हो गए हैं. इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज मोहिंद्रू (Pankaj Mohindru) ने कहा, “सोलर मॉड्यूल, नेटवर्किंग उपकरण, चार्जर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. अब हमें IT हार्डवेयर, वियरेबल्स, हियरेबल्स और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के निर्यात को और तेज करना होगा.” उन्होंने आगे कहा, इस रफ्तार के साथ वित्त वर्ष के अंत तक इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात 46-50 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.

यह भी पढ़े: NPPA Medicines Price: दवा मूल्य नियंत्रण पर बड़ा फैसला: केंद्र ने तय की 41 दवाओं की अधिकतम कीमत

Latest News

10 अगस्त को दिल्ली पहुँचेगा स्व. अजीत राय का पार्थिव शरीर, 11 अगस्त को बक्सर में होगा अंतिम संस्कार

बक्सर, बिहार, हिंदुस्तान और हिंदी के गौरव अंतरराष्ट्रीय ख्याति के सांस्कृतिक पत्रकार, नाट्य एवं फिल्म समीक्षक, देश के सबसे...

More Articles Like This

Exit mobile version