Stock Market: अमेरिकी ट्रेड डील पर सस्पेंस से लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 40.56 अंक टूटकर 83,401.94 के स्तर पर कारोबार करते दिखा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7.20 अंक फिसलकर 25,454.10 के स्तर पर कारोबार करते दिखा.
बीएसई सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, बीईएल, एनटीपीसी आदि शेयरों में तेजी दर्ज की गई है. वहीं गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो टाइटन, सन फार्मा, एचसीएलटेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयरों में गिरावट आई है.
ग्लोबल बाजार में तेजी
मंगलवार को सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और अदाणी पोर्ट्स के शेयर लाभ में दिखे. हालांकि टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, एचसीएल टेक और ट्रेंट के शेयर नुकसान में दिखे. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में दिखे. अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.
निवेशकों का सतर्क रुख
बता दें कि अमेरिकी शुल्क लागू होने की 9 जुलाई की समयसीमा करीब आने के साथ निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया है. बाजार विशेषज्ञ के अनुसार, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर चिंता से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आया. अमेरिका के भारत सहित विभिन्न देशों पर लगाए गए शुल्क को 90 दिन के लिए टाले जाने की अवधि 9 जुलाई को समाप्त हो रही है. अमेरिका में आयात होने वाले भारतीय उत्पादों पर 26 फीसदी का अतिरिक्त आयात शुल्क लगाये जाने का ऐलान किया गया है.
ये भी पढ़ें :- साइटिका हो या बढ़ती उम्र की समस्याएं, खत्म करने में विशेष रूप से प्रभावी ‘पश्चिमोत्तासन’