Stock Market: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. आज बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 65.62 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट लेकर 82,193.62 के स्तर पर खुला. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स भी आज 2.90 अंक 0.01 प्रतिशत के मामूली नुकसान के साथ 25,108.55 अंकों पर खुला. बताते चलें कि गुरुवार को बाजार दो दिनों की बढ़त के बाद एक बार फिर नुकसान के साथ बंद हुआ था.
एक्सिस बैंक के शेयरों में भयानक गिरावट
शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर हरे निशान में खुले और 9 कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में खुले, जबकि टेक महिंद्रा के शेयर आज बिना किसी परिवर्तन के खुले. वहीं दूसरी ओर, आज निफ्टी 50 की 50 में से 31 कंपनियों के शेयर तेजी लेकर हरे निशान में खुले और 18 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले.
आज निफ्टी 50 की 1 कंपनी का शेयर बिना किसी परिवर्तन के साथ खुला. सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाटा स्टील के शेयर आज सबसे अधिक 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ खुले और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 4.56 फीसदी की गिरावट लेकर खुले.
इन शेयरों में आई शुरुआती तेजी
सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में आज इंफोसिस के शेयर 0.51 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.38 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.31 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.30 फीसदी, टीसीएस 0.30 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.30 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.23 फीसदी, एलएंडटी 0.20 फीसदी, आईटीसी 0.19 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.18 फीसदी, टाइटन 0.17 फीसदी, एटरनल 0.17 फीसदी, सनफार्मा 0.16 फीसदी, पावरग्रिड 0.12 फीसदी, एनटीपीसी 0.12 फीसदी, बीईएल 0.09 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.04 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.02 फीसदी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 0.02 फीसदी की तेजी के साथ खुले.
लाल निशान में ये स्टॉक्स
वहीं दूसरी ओर, आज भारती एयरटेल के शेयर 1.03 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.50 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.31 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.17 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 0.15 फीसदी, एचसीएल टेक 0.05 फीसदी, ट्रेंट 0.05 फीसदी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 0.01 फीसदी की गिरावट लेकर खुले.
ये भी पढ़ें :- PM Modi का बिहार और पश्चिम बंगाल दौरा, 12,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की देंगे सौगात