FY26 में स्थिर गति से बढ़ेगा भारत का कैपिटल मार्केट: Report

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
FY26 में भारत का कैपिटल मार्केट (Capital Markets) स्थिर गति से बढ़ेगा. इसकी वजह घरेलू मांग का मजबूत होना और GDP ग्रोथ 6.2 से लेकर 6.5% के बीच रहना है. मंगलवार को जारी हुई यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई. स्मॉलकेस मैनेजर्स के अनुसार, इस वित्त वर्ष में निफ्टी 50 से 12-15% रिटर्न मिलने की उम्मीद है, जबकि ईपीएस अनुमान 1,160 रुपए के आसपास है. वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने हाल के सत्रों में 4 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करके नया आत्मविश्वास दिखाया है.

FY26 में इक्विटी अन्य एसेट क्लास से बेहतर प्रदर्शन करेगी

रिपोर्ट में बताया गया है कि वैश्विक व्यापार तनाव, अमेरिकी टैरिफ, भू-राजनीतिक अनिश्चितता भारतीय पूंजी बाजार के लिए प्रमुख जोखिम बनी हुई है. हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि अनुकूल मूल्यांकन और मजबूत ग्रोथ आउटलुक के कारण FY26 में इक्विटी अन्य एसेट क्लास से बेहतर प्रदर्शन करेगी. वैल्यू स्टॉक्स के स्मॉलकैस मैनेज और फाउंडर शैलेश सराफ (Shailesh Saraf) ने कहा, 18 मई तक कुल 878 कंपनियों ने अपनी आय रिपोर्ट की है, जिसमें FY25 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 10% की वृद्धि हुई है.

FY25 में सालाना आधार पर हुई थी 5.79% की वृद्धि

शैलेश सराफ ने कहा, वित्त वर्ष 2025 में सालाना आधार पर मामूली 5.79% की वृद्धि हुई थी जो FY24 में दर्ज 35.1% की वृद्धि से काफी कम थी. इस वित्त वर्ष में बाजार के सेंटीमेंट में सुधार हुआ है, जो चालू वित्त वर्ष में अब तक 16,757 करोड़ रुपए के FII शुद्ध प्रवाह और निफ्टी 50 के 8% रिटर्न और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स के 10% रिटर्न से प्रतिबिंबित होता है.

FY26 में मजबूती से बढ़ेगा भारत का डिफेंस सेक्टर

रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले दो महीनों में बाजार में मजबूत उछाल आया है और इस वर्ष की शुरुआत में हुई गिरावट पूरी तरह से उलट गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का डिफेंस सेक्टर FY26 में मजबूती से बढ़ने वाला है, जिसे 1.8 लाख करोड़ रुपए के अनुमानित पूंजीगत व्यय और वित्त वर्ष 25-29 के दौरान 130 अरब डॉलर के अवसरों का समर्थन प्राप्त है, जिसमें 7-8%की वार्षिक वृद्धि होगी.
Latest News

Bangladesh: प्रदर्शनकारियों से पटी ढाका की सड़कें, शेख हसीना को फांसी देने की मांग

ढाकाः एक बार फिर बांग्लादेश की राजधानी ढाका की सड़कें प्रदर्शनकारियों से पटी पड़ी हैं. राजधानी के अलावा कई...

More Articles Like This

Exit mobile version