Business News: अक्टूबर में 5 प्रतिशत बढ़ा भारत का डीओसी निर्यात, रैपसीड DOC की खेप में गिरावट

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Business: सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अक्टूबर, 2024 के महीने के लिए ऑयलमील के निर्यात के लिए निर्यात डेटा संकलित किया है. इसने अक्टूबर, 2023 में 289,931 टन की तुलना में अस्थायी रूप से 305,793 टन ऑयलमील निर्यात की सूचना दी है, यानी 5% की वृद्धि. उद्योग निकाय एसईए ने यह जानकारी दी है.

हालांकि, वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान कुल डीओसी निर्यात पिछले साल की इसी अवधि के 25.66 लाख टन के मुकाबले 7% घटकर 23.88 लाख टन रह गया, जिसका मुख्य कारण रैपसीड खली और अरंडी डीओसी का कम निर्यात होना था.

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने एक बयान में कहा कि रैपसीड खली का निर्यात एक साल पहले के 1.69 लाख टन से घटकर अक्टूबर में 1.60 लाख टन रह गया. भारत, जो परंपरागत रूप से मवेशियों के चारे के रूप में रैपसीड खली का एक प्रमुख निर्यातक है, ने वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 22 लाख टन रैपसीड खली का निर्यात किया, जिससे किसानों को बेहतर मूल्य प्राप्त करने में मदद मिली.

यह भी पढ़े: PM मोदी ने UK PM से भगोड़े नीरव मोदी और विजय माल्या को लेकर की बात

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version