भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, Q4 में 6.7% रह सकती है GDP वृद्धि दर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India’s GDP Growth Rate: देश में चल रहे आम चुनाव के बीच अर्थव्यवस्था को लेकर अच्‍छी खबर सामने आई है. दरअसल, भारत की इकोनॉमी का लोहा रेटिंग एजेंसियां भी मान रही हैं. देश की प्रॉमिनेंट एजेंसी इंडिया रेटिंग ने वित्त वर्ष 2024 का अनुमान लगाया है, जो काफी बेहतर या यूं कहें कि दुनिया की ग्रोथ के मुकाबले काफी अच्छा है. वैसे चौथी तिमाही के लिए जो अनुमान हैं वो पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही के आंकड़ों से कम है. बता दें कि महीने के आखिरी दिन सरकार साल 2024 के इकोनॉमिक ग्रोथ के आंकड़ें जारी करेंगी. आइए जानते हैं कि आखिर इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंडरा) ने अपने अनुमान में क्या कहा है?

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंडरा) के मुताबिक, मार्च तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 6.9-7 प्रतिशत रह सकती है. इंडरा के प्रमुख अर्थशास्त्री सुनील कुमार सिन्हा ने यह अनुमान लगाया है. सरकार चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी ग्रोथ के शुरुआती अनुमान 31 मई को पेश करेगी.

लगातार 3 तिमाहियों में 8 प्रतिशत थी वृद्धि

भारत की इकोनॉमी वित्‍त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही में 8.2 फीसदी, सितंबर तिमाही में 8.1 फीसदी और दिसंबर तिमाही में 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी है. सुनील सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बताया कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि चौथी तिमाही की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.7 फीसदी होगी और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल जीडीपी ग्रोथ दर लगभग 6.9-7 प्रतिशत होगी. सिन्‍हा ने कहा कि पहली दो तिमाहियों में वृद्धि दर को कम आधार का फायदा मिला, हालांकि तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर 2023) तिमाही में 8.4 फीसदी की वृद्धि दर आश्चर्यजनक थी.

उन्होंने आगे कहा कि जब हम आंकड़े का एनालिसिस करते हैं, तो पता चलता है कि GVA और GDP के बीच अंतर है. तीसरी तिमाही में जीडीपी को एक बड़ा प्रोत्साहन हाई टैक्स कलेक्शन से मिला है, लेकिन चौथी तिमाही में ऐसा होने की संभावना नहीं है.

RBI ने लगाया था ये अनुमान

भारतीय रिज़र्व बैंक ने अप्रैल में अपनी मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में 2023-24 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट 7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि के संबंध में, सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि जीडीपी में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि भले ही हम टैक्स कंपोनेंट को अलग कर दें, फिर भी पहली और दूसरी तिमाही में देखी गई गति बाद की तिमाहियों में भी जारी रहेगी और संभावना है कि यह गति वित्त वर्ष 2025 में भी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें :- Blue Origin: अंतरिक्ष में उड़ान भरने को तैयार ब्लू ओरिजिन, टूट सकता है ये रिकॉर्ड

 

Latest News

भारत के 100 सबसे प्रभावशाली नेताओं में डॉ. राजेश्वर सिंह, AIM की AI आधारित लिस्‍ट में मिला 11वां स्थान

भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह AIM की AI आधारित भारत के 100 सबसे प्रभावशाली नेताओं की सूची में 11वें स्थान पर पहुंचे हैं. उन्होंने यह उपलब्धि अपने क्षेत्र सारोजिनी नगर के युवाओं को समर्पित की है और AI, ब्लॉकचेन तथा डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में कई पहल की हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version