मार्च में 2.65% बढ़कर 73.6 बिलियन डॉलर पर पहुंचा भारत का वस्तु और सेवा निर्यात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों से बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक, मार्च में भारत के कुल निर्यात (वस्तु और सेवा) 2.65% की वार्षिक वृद्धि के साथ बढ़कर 73.61 बिलियन डॉलर हो गया. मार्च 2025 के लिए कुल आयात (वस्तु और सेवा) का अनुमान 77.23 बिलियन डॉलर है, जो 4.90% की सकारात्मक वृद्धि दर्ज करता है. FY2024-25 (अप्रैल-मार्च) में माल निर्यात में वृद्धि के लिए कॉफी, तंबाकू, इलेक्ट्रॉनिक सामान, चावल, जूट मैन्युफैक्चरिंग, फर्श कवरिंग, मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पाद, चाय, कारपेट, प्लास्टिक और लिनोलियम, सभी वस्त्रों का आरएमजी, दवाएं और फार्मास्यूटिकल्स, अनाज की तैयारी और अलग-अलग प्रोसेस्ड आइटम्स, कोयला और अन्य अयस्क, प्रोसेस्ड खनिजों सहित खनिज, इंजीनियरिंग सामान और फल और सब्जियां अहम कारक रहे.
FY2024-25 के दौरान संचयी निर्यात (माल और सेवाएं) 5.50% बढ़कर 820.93 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 (अप्रैल-मार्च) में यह 778.13 बिलियन डॉलर था. आंकड़ों के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक सामान का निर्यात वित्त वर्ष 2023-24 (अप्रैल-मार्च) में 29.12 बिलियन डॉलर से 32.47% बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल-मार्च) में 38.58 बिलियन डॉलर हो गया. कॉफी निर्यात वित्त वर्ष 2023-24 (अप्रैल-मार्च) में 1.29 बिलियन डॉलर से 40.37% बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 1.81 बिलियन डॉलर हो गया.
चाय का निर्यात वित्त वर्ष 2023-24 में 0.83 बिलियन डॉलर से 11.84% बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 0.92 बिलियन डॉलर हो गया. वित्त वर्ष 2023-24 में तंबाकू निर्यात 1.45 बिलियन डॉलर से 36.53% बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 1.98 बिलियन डॉलर हो गया. वित्त वर्ष 2023-24 में चावल का निर्यात 10.42 बिलियन डॉलर से 19.73% बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 12.47 बिलियन डॉलर हो गया. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में संचयी गैर-पेट्रोलियम निर्यात 374.08 बिलियन डॉलर रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 352.92 बिलियन डॉलर की तुलना में 6.0% की वृद्धि है.
मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पादों का निर्यात वित्त वर्ष 2023-24 में 4.53 बिलियन डॉलर से 12.57% बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 5.1 बिलियन डॉलर हो गया, जबकि कपड़ा निर्यात वित्त वर्ष 2023-24 में 14.53 बिलियन डॉलर से 10.03% बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 15.99 बिलियन डॉलर हो गया. ड्रग्स और फार्मास्यूटिकल्स निर्यात वित्त वर्ष 2023-24 में 27.85 बिलियन डॉलर से 9.39% बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 30.47 बिलियन डॉलर हो गया. फलों और सब्जियों का निर्यात वित्त वर्ष 2023-24 में 3.66 बिलियन डॉलर से 5.67% बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 3.87 बिलियन डॉलर हो गया.
Latest News

Sensex Closing bell: मंगलवार को कैसे बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, जानें सेसेंक्‍स और निफ्टी का हाल

Sensex Closing bell: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को मामूली...

More Articles Like This