NPCI-ACLEDA साझेदारी के तहत कंबोडिया में भारत का UPI किया जाएगा स्वीकार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स ने कंबोडिया में स्थित ACLEDA बैंक के साथ साझेदारी की है, ताकि इस दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश में घरेलू रियल-टाइम भुगतान प्रणाली यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को लागू किया जा सके. इस सहयोग के माध्यम से भारत में कंबोडिया के राष्ट्रीय QR नेटवर्क, बाकोंग (KHQR) को भी अपनाया जा सकेगा.

UPI-KHQR इंटरऑपरेबिलिटी से यात्रियों को क्या लाभ होगा?

दोनों देशों के बीच यह भुगतान सहयोग भारतीय और कंबोडियाई यात्रियों को पर्यटन स्थल, रेस्टोरेंट और खुदरा दुकानों में QR कोड के माध्यम से सहज और तेज़ भुगतान करने की सुविधा देगा. एक संयुक्त बयान में कहा गया, “UPI और KHQR के माध्यम से यह साझेदारी सुरक्षित, अंतर-संचालनीय और सहज भुगतान अनुभव प्रदान करेगी, जिससे दोनों देशों के व्यवसायों और उपभोक्ताओं दोनों को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा.”

भारतीय और कंबोडियाई पर्यटकों के लिए कितने मर्चेंट टचपॉइंट उपलब्ध हैं?

कंबोडिया में भारतीय पर्यटक देश में मर्चेंट आउटलेट्स पर भुगतान करने के लिए यूपीआई ऐप का उपयोग कर सकते हैं. 45 लाख से अधिक केएचक्यूआर मर्चेंट टचपॉइंट हैं. इसकी तुलना में, भारत में कंबोडियाई पर्यटक 70.9 करोड़ से अधिक यूपीआई क्यूआर कोड के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं.

एनआईपीएल ने सीमा पार साझेदारी के बारे में क्या कहा?

एनआईपीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितेश शुक्ला ने कहा, “दोनों देशों में यूपीआई और केएचक्यूआर की स्वीकार्यता को सक्षम बनाकर, हमारा लक्ष्य यात्रा को सरल बनाना और उपभोक्ताओं को विश्वसनीय एवं परिचित भुगतान विकल्पों से सशक्त बनाना है. यह साझेदारी वैश्विक स्तर पर सुरक्षित, समावेशी और स्केलेबल डिजिटल भुगतान के विस्तार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.” एनआईपीएल, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की अंतर्राष्ट्रीय शाखा है. यह यूपीआई के अंतर्राष्ट्रीयकरण के लिए ज़िम्मेदार है.

कंबोडिया इस साझेदारी को कैसे देखता है?

एसीएलईडीए बैंक के अध्यक्ष और समूह प्रबंध निदेशक डॉ. इन चन्नी ने कहा, “इसके अलावा, यह सहयोग क्षेत्रीय भुगतान अंतर-संचालनीयता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समावेशी डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं को आगे बढ़ाने और डिजिटल भुगतान में वित्तीय नवाचार को बढ़ावा देने के आसियान के दृष्टिकोण के अनुरूप है और हमारे ग्राहकों को तेज़, किफ़ायती और सुरक्षित सीमा-पार विकल्पों से सशक्त बनाता है जिससे दोनों देशों के व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलता है.”

वैश्विक भुगतान संबंधों में भारत के हालिया कदम क्या हैं?

पिछले महीने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने घोषणा की कि UPI को यूरोसिस्टम की तत्काल भुगतान प्रणाली TARGET इंस्टेंट पेमेंट सेटलमेंट (TIPS) से जोड़ा जाएगा. RBI, NIPL के साथ मिलकर तकनीकी एकीकरण, जोखिम प्रबंधन और निपटान व्यवस्थाओं के तहत UPI-TIPS लिंक को लागू करने के लिए यूरोपीय सेंट्रल बैंक के साथ सहयोग करेगा.

UPI अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और कहाँ स्वीकार किया जाता है?

भारतीय पर्यटकों के लिए भुगतान विकल्प के रूप में UPI अब सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, मॉरीशस, कतर और फ्रांस जैसे देशों में स्वीकार किया जा रहा है. NIPL के अनुसार, UPI स्वीकृति को सक्षम करने के लिए 20 लाख से अधिक अंतरराष्ट्रीय व्यापारियों को शामिल किया गया है. इसके अलावा, NIPL नामीबिया, त्रिनिदाद और टोबैगो और पेरू जैसे देशों को UPI जैसी भुगतान प्रणाली विकसित करने में मदद कर रहा है.

UPI ने नवंबर में कितने लेनदेन संसाधित किए?

भारत में नवंबर महीने में UPI ने लगभग 26.32 ट्रिलियन रुपये मूल्य के 20.47 बिलियन लेनदेन को सफलतापूर्वक संसाधित किया.

Latest News

PM मोदी बोलें-शांति के पक्ष में मजबूती से खड़ा है भारत, रूस-यूक्रेन जल्द ही शांति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे

Putin's India visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर भारत का रुख स्पष्ट कर दिया है. पीएम...

More Articles Like This

Exit mobile version